Tiles and Chimney Cleaning: किचन में तेल और कई तरह के मसालों का प्रयोग किया जाता है। यही वजह है कि किचन के टाइल्स और प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार के जिद्दी दाग जम जाते हैं। हालांकि इनकी प्रतिदिन सफाई की जाती है लेकिन फिर भी इसकी चिकनाहट बरकरार रहती है। किचन प्लेटफॉर्म, चिमनी और टाइल्स को साफ करने के लिए आप एक ऐसे छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं जो न केवल टाइल्स की चमक को बढ़ाऐगा बल्कि खुरदुरेपन से भी निजात दिला सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नारियल के छिलके की। सामान्यतौर पर नारियल का छिलका फेंक दिया जाता है लेकिन बता दें कि ये मुश्किल सफाई को आसान बना सकता है। नारियल के छिलके का प्रयोग सफाई के लिए कैसे किया जा सकता है चलिए जानते हैं।
प्लेटफॉर्म को करें स्क्रब

किचन प्लेटफॉर्म यानी स्लैब पर सबसे ज्यादा तेल और मसालों के दाग होते हैं। स्लैब को यदि ढंग से साफ न किए जाए तो वह चिपचिपाने लगता है। स्लैब को साफ करने में नारियल का छिलका मदद कर सकता है। नारियल का छिलका खुरदुरा होता है जो स्क्रब का काम करता है। किचन प्लेटफॉर्म को साफ करने के लिए सबसे पहले पानी और डिशवॉश का घोल तैयार कर लें। इस घोल को स्लैब पर डालें और नारियल छिलकों से रगड़ते हुए स्क्रब करें। कुछ ही मिनटों में स्लैब चमक उठेगा। फिर साफ गीले कपड़े से स्लैब को पोंछ दें।
चिमनी की चिकनाई छूमंतर
किचन चिमनी को यदि हर 15 दिन में साफ न किया जाए तो उसमें चिकनाई जमने लगती है। कई बार तो चिमनी से तेल की बूदें भी टपकने लगती हैं। हालांकि चिमनी को गर्म पानी से साफ किया जाता है लेकिन फिर भी चिमनी के कोने और जाली पर तेल की चिकनाई साफ दिखाई देती है। इस चिकनाई को हटाने में नारियल का छिलका काम आ सकता है। सबसे पहले नारियल के छिलके को हाथ में लेकर थोड़ा गीला कर लें और फिर इसमें थोड़ा सा डिशवॉश डालें। नारियल के छिलके को चिकनी के कोने और जाली पर तेजी से रगड़ें। ऐसा दो से तीन बार दोहराएं। फिर चिमनी की जाली को गर्म पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से गंदगी आसानी से निकल जाएगी।
काई की सफाई

नारियल का छिलका कई तरह से आपके काम आ सकता है। यदि आपके किचन या आंगन में काई जमा हो गई है तो नारियल के छिलके का प्रयोग कर आसानी से इससे छुटकारा मिल सकता है। काई बेहद चिकनी होती है। इसलिए उसे साफ करने के लिए नारियल के छिलके के अलावा इसके शैल का भी प्रयोग फायदेमंद हो सकता है। नारियल के छिलके और शैल को एक साथ इकट्टा करके काई वाली जगह को पानी डालकर रगड़ें। फिर सर्फ का घोल डालकर जगह की सफाई कर लें। ऐसा 2-3 बार करने से काई से छुटकारा मिल सकता है।
Also Read: पुराने घरेलू सामान का इस्तेमाल करके ऐसे करें अपना घर ऑर्गेनाइज: Organize Your Home
सिंक को चमकाएं
किचन की सिंक जब तक साफ न हो तब तक किचन साफ नजर नहीं आता। किचन की सिंक में कई तरह के दाग होते हैं लेकिन सबसे जिद्दी दाग होता है पानी का। खारे पानी की वजह से सिंक में सफेद दाग जम जाते हैं। जिससे सिंक गन्दा और पुराना दिखाई देने लगता है। सिंक को साफ करने के लिए नारियल के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल के छिलके को इकट्ठा कर सिंक को रगड़ें। इसमें थोड़ा सा डिशवॉश डाल दें। कुछ ही देर में आपका सिंक नए जैसा चमकने लगेगा।
