Plants for Home Decor: मौसम चाहे कोई भी हो पेड़-पौधे हमेशा ही लोगों को आकर्षित करते हैं। खासकर सर्दी के शुष्क मौसम में हरियाली बेहद आनंददायक लगती है। घर में पौधे लगाने का शौक हर किसी को होता है लेकिन मिट्टी, खाद और गुढ़ाई का काम करना हर किसी को मजेदार नहीं लग सकता। मिट्टी को पॉट में रखना और पानी देने का झंझट एक कठिन काम है। इस काम से बचने के लिए आप ऐसे पौधों का चुनाव कर सकते हैं जो पूरी तरह से पानी में ही उगते हैं। इन पौधों की देखभाल करना आसान है और इससे घर के किसी भी कोने की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है। तो चलिए जानते हैं घर में रखने वाले पानी के पौधों के बारे में।
स्पाइडर प्लांट

सुंदर हरे और पतले पत्तों वाला सुंदर पौधा जो आपके कमरे को मॉर्डन लुक दे सकता है। ये एक दिलचस्प पौधा है जो जार या गिलास में लगाया जा सकता है। स्पाइडर प्लांट किसी भी अनुकूल स्थिति में पनप सकते हैं। हालांकि इन पौधों को रोशनी पसंद होती है इसलिए इसे खुली जगह पर रखा जा सकता है। स्पाइडर प्लांट ऑक्सीजन सेवर भी माने जाते हैं। ये आपके कमरे की शोभा बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ा सकते हैं।
ड्रैकेना
इस पौधे में नुकीले और लंबे पत्ते होते हैं। ये पौधा पूरी तरह से पानी में उगाया जाता है। ड्रैकेना को लंबे कांच के जार में लगाया जा सकता है। इसके लिए क्लोरीन और फ्लोराइड मुक्त पानी का उपयोग किया जाता है। इसका पानी जल्दी गंदा हो जाता है इसलिए हफ्ते में दो से तीन बार इसका पानी बदलना आवश्यक है। ये पौधा बेहद खूबसूरत होता है जिसे मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती।
वेंडरिंग ज्यूज
इस पौधे को इंच पौधे के नाम से भी जाना जाता है। वेंडरिंग ज्यूज को मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती । ये हाउसप्लांट किसी भी मौसम में घर के अंदर लगाया जा सकता है। इसकी पत्तियां बैंगनी रंग की होती है जो आपके कमरे को कलरफुल बना सकती हैं। इसे अधिक रोशनी की आवश्यकता नहीं होती। वेंडरिंग ज्यूज को पानी के जार में लगाया जा सकता है।
एरो हैड मनिप्लांट

एरो हैड मनिप्लांट पूरी तरह से हाउसप्लांट है। इसके पत्ते आकर्षक तीरदार होते हैं। इसकी मेंटेनेंस न के बराबर है। बस हफ्ते में दो बार जार का पानी बदलना है और पौधा अपने आप बढ़ता रहेगा। ये पौधे विभिन्न किस्मों में उपलब्ध है जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार कलर और वैराइटी चुन सकते हैं।
मॉन्स्टेरा प्लांट
ये एक बेहद लोकप्रिय पौधा है जिसे आसानी से पानी में उगाया जा सकता है। इस पौधे के पत्तों में छेद और इसका रंग बेहद चमकदार हरा होता है। मॉन्स्टेरा प्लांट को घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है। इस पौधे को मेंटेन करना बेहद आसान है। हफ्ते में एक बार इसके जार का पानी बदला जाना चाहिए साथ ही इसके नोड की कटिंग करना आवश्यक होता है। ये सुनिश्चित करें कि इसका नोड पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ रहे। इस पौधे को सही ढंग से रखा जाए तो ये लंबे समय तक जीवित रह सकता है।
