सेहत के लिहाज से ठंड भले ही थोड़ी परेशानी का सबब बनता है, लेकिन ठंड के मौसम में खाने-पीने के अपने ही मजे होते हैं। इस मौसम में स्वादिष्ट पकवान और जलपान मिलता रहे तो जायके के आनंद से ठंड का असर भी बेअसर हो जाता है। खासकर गुनगुनी धूप के साथ एक कप गर्म चाय की प्याली मिल जाए तो क्या बात है। जी हां, ठंड के मौसम में चाय पीने का अपना ही मजा होता और अगर ये चाय फ्लेवर्ड हो तो, क्या कहना। वैसे तो ट्रेडिशनल चाय का कोई जवाब नहीं है, पर अगर इस चाय को हम थोड़ा अलग फ्लेवर दे दें, तो स्वाद के साथ सेहत का भी तड़का लग जाएगा। इस अंक में हम आपको अलग-अलग फ्लेवर के चाय से रूबरू कराने जा रहे हैं, ताकि इन फ्लेवर्ड चाय के साथ आप भी इस ठंड का पूरा लुत्फ ले सकें।

मसाला चाय

ठंड के मौसम के लिए मसाला चाय बेस्ट है, क्योंकि इसके सेवन से शरीर को गर्मी और पर्याप्त ऊर्जा मिलती है। ऐसे में इसका नियमित रूप से सेवन किया जाए तो काफी हद तक ठंड में होने वाली स्वास्थ्य सम्बंधी दिक्कतों से बचा जा सकती है। बात करें इसे बनाने की विधि की तो ये आम चाय जैसे ही बनती है, इसके लिए पानी और चाय के साथ अदरक, लौंग, काली मिर्च, इलायची, दालचीनी जैसे मसालों को उबाल लें। जब पानी में मसाले अपना रंग छोड़ने लगें तो इसमें चीनी और दूध मिलां दें। आपकी मसाला चाय तैयार है।

तंदूरी चाय

अपने खास स्‍वाद और बनाने के अलग तरीके के चलते तंदूरी चाय, आजकल खासा लोकप्रिय हो चुकी है। बाजार में तंदूरी चाय की अपनी मांग है, वैसे आप चाहें तो इसे घर में भी बना सकते हैं, इसके लिए आपको तंदूर की जरूरत होगी, जिसमें आप कुल्‍हड़ को  गर्म कर सकें। फिर इस गर्म कुल्हड़ में थोड़ा कम पकी चाय को डालते हैं, जिससे सोंधी मिट्टी की खूशबू के साथ ही चाय में एक खास फ्लेवर भी आ जाता है।

पुदीने की चाय

वहीं सर्दियों में कुछ लोग बढ़ते वजन से परेशान होते हैं, अगर आपको भी ऐसी दिक्कत पेश आती है, तो आपके लिए पुदीना चाय लाभकारी रहेगी। दरअसल, पुदीने की चाय के सेवन से मेटाबॉलिज्म दुरूस्त होता है, जिससे वजन और शुगर दोनो ही नियंत्रित होते हैं। वहीं इसे बनाना काफी आसान है, इसके लिए पानी में पुदीने की कुछ पत्तियां, काली मिर्च और काला नमक डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे छानकर इसमें शहद और चीनी डालकर पी सकते हैं।

गुड़हल की चाय

औषधीय गुणों से भरपूर गुड़हल की चाय भी सर्दियों के दिनों के लिए काफी लाभकारी है। कैल्शियम, आयरन, मैग्‍नीशियम, फास्‍फोरस, पोटेशियम‍ जैसे अन्‍य खनिजों तत्वों से भरपूर गुड़हल की चाय सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों को सुखा कर रख लें। इन पंखुड़ियों को पानी के साथ उबाल लें, फिर इसे छानकर इसमें स्वाद के लिए गुण या शहद मिला सकते हैं।