Leadership Skills in Kids: एक लीडर कौन होता है ? वह जो समूह में सबसे आगे चलता है और पूरे समूह का नेतृत्व करता है l अगर आपको भी लगता है कि आपके बच्चे में लीडरशिप स्किल होना जरूरी है तो बचपन से ही अपने बच्चे के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करें और कुछ गतिविधियों के द्वारा एक अच्छा नेता बनने में उनकी मदद करें l
जिन बच्चों में यह गुण उपस्थित होता है वह दूसरों की अपेक्षा अपना काम जल्दी कर लेते हैं l इस गुण को धारण करके बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह दूसरों के सामने बेहतर ढंग से अपने को अभिव्यक्ति कर पाते हैं l वह निर्णय लेने में सक्षम बनते हैं जिसके कारण जीवन में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर पाते हैं l वह समस्याओं पर नहीं पर रचनात्मक तारीकों से समाधान ढूंढने में अपना ध्यान केंद्रित कर पाते हैं l
कैसे कर सकते हैं आप अपने बच्चे के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास

मोटिवेशनल स्पीकर टोनी रॉबिंस के अनुसार “ नेतृत्व एक शक्तिशाली कौशल है, जिसे समय के साथ विकसित किया जा सकता है “
अपने बच्चों को समझें,उनके साथ वक्त गुजारें, आप पाएंगे कि कुछ बच्चों में यह गुण काफी हद तक मौजूद होते हैं l आप उन्हें प्रोत्साहित करें l कुछ अन्य बच्चों में इन गुणों को विकसित करने में अभिभावक उनकी मदद कर सकते हैं l नेतृत्व का गुण एक मनुष्य को व्यक्तिगत सफलता तो देता ही है साथ ही उसका व्यवसायिक जीवन भी सफल बनाता है l
बच्चों को अपने निर्णय लेने की आजादी दें

बच्चों के साथ उनके जीवन के फैसले लेने में आपका सहयोग जरूरी है, लेकिन हर छोटी बड़ी बात में उनकी राय भी लें और उन्हें उनकी पसंद से निर्णय लेने की अनुमति भी दें l इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और साथ ही निर्णय लेने की शक्ति भी बढ़ेगी l बच्चे स्वभाविक रूप से जिज्ञासु, महत्वकांक्षी और उत्साही होते हैं l ध्यान दें कि कहीं बड़े होते होते वह अपने यह गुण खो न दें l
अपने बच्चे को टीम वर्क के लिए प्रोत्साहित करें

अपने बच्चे के लिए ऐसे अवसर उपलब्ध करें जिसमें वह समूह में अपना वक्त गुजारें l टीम वर्क का हिस्सा बनकर बच्चे अपने अंदर नेतृत्व का गुण तेजी से विकसित कर पाते हैं l इसके माध्यम से बच्चे समूह का लक्ष्य पूरा करने के लिए अपने प्रतिभाओं का खुलकर प्रयोग करते हैं l ऐसा करने से बच्चे के अंदर प्रॉब्लम सोलविंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, सोशल और कोऑपरेशन स्किल्स सभी का विकास होता है l
बच्चों के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें

- माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों के सामने अपना आदर्श प्रस्तुत करें l जो अपेक्षा वह अपने बच्चों से रखते हैं, वैसा ही व्यवहार उन्हें खुद करना चाहिए क्योंकि बच्चे समझाने से ज्यादा ऑब्जर्व करके सीखते हैं l
- एक जिम्मेदार इंसान बने, आपको देखकर आपका बच्चा भी अपने काम के प्रति जिम्मेदार होना सीखेगा l
- खुद अनुशासन का पालन करें और अपने बच्चे को भी जीवन में अनुशासन के महत्व से अवगत करवाये l
- अपने बच्चे को एक साहसी और ईमानदार इंसान बनाने में उसकी मदद करें l
अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें

यह भी देखे-लिवर से जुड़ी समस्याएं होने पर शरीर देता है ये संकेत, ना करें नजरअंदाज: Liver Damage
उद्यमिता का गुण बच्चों को चुनौतियों के बावजूद इस भावना में रखता है कि “मैं कर सकता हूं “l जब बच्चे असफलता से डरते नहीं है तो वह अपने लक्ष्य की तरफ लगातार कोशिश करते रहते हैंl
