रात में जंक फूड्स खाने से सेहत को होने वाले नुकसान: Junk Foods on Night
Avoid junk foods

क्या आप भी रात में जंक फूड्स खाते हैं?

रात के समय जंकफूड्स का सेवन करना स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Junk Foods on Night: आधुनिक समय में हम में से कई लोग गलत खानपान और लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, जिसकी वजह से कई तरह की शारीरिक परेशानियों होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें अनिद्रा, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड जैसी समस्याएं शामिल हैं। कई लोगों को जंकफूड्स खाने की काफी ज्यादा हैबिट होती है। ऐसे लोग जंकफूड्स खाने का कोई समय नहीं देखते हैं। हालांकि, जंकफूड्स किसी भी समय में खाने से स्वास्थ्य को नुकसान ही पहुंचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात के समय जंकफूड्स खाने से शरीर को और अधिक नुकसान पहुंच सकते हैं। जी हां, अगर आप देर रात जंकफूड्स का सेवन करते हैं, जो इससे नींद प्रभावित हो सकता है। हाल ही में उप्पसला यूनिवर्सिटी के में हुए रिसर्च के मुताबिक, रात के समय जंकफूड्स का सेवन करने से कई तरह की परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से इस बारे में-

खराब नींद की समस्या

Junk Foods on Night
Sleeping

रिसर्च के मुताबिक, अगर आप बार-बार जंकफूड्स खाते हैं, तो इससे आपकी नींद प्रभावित हो सकती है। हालांकि, कुछ रिसर्च में इस बात को लेकर भी बात की गई है कि किस तरह पोषक तत्व आपकी नींद पर सीधे असर डालता है।

मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर

Mental Health
Mental Health

रात को सोने से पहले अगर आप जंकफूड्स का सेवन करते हैं, तो इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। दरअसल, जब आप अच्छे से नहीं सोते हैं, तो इससे अलग-अलग तरह से मानसिक परेशानी हो सकती है। इसलिए खानपान का आपके मानसिक स्वाथ्य पर गहरा असर पड़ सकता है।

ब्लड शुगर बढ़ने की परेशानी

Blood Sugar
Blood Sugar

रात के समय जंकफूड्स का सेवन करने से आपका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ सकता है। दरअसल, जंकफूड्स में कई तरह के आर्टिफिशियल स्वीटर्न्स होते हैं। इस तरह के खाद्य पदार्थों को आप खाकर जब सो जाते हैं, तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि रात के समय जंकफूड्स का सेवन न करें।

मोटापा बढ़ने का खतरा

Weight Gain
Weight Gain

जंकफूड्स का सेवन करने से मोटापा बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए अधिक मात्रा में जंकफूड्स का सेवन न करें। इससे पेट की चर्बी और कमर के आसपास की चर्बी काफी तेजी से बढ़ सकती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन कंट्रोल रहे, तो जंकफूड्स का सेवन न करें।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डायट मंत्रा क्लीनिक की डायटीशियन कामिनी कुमारी की कहना है कि अच्छी और गहरी नींद का असर आपके खानपान पर पड़ सकता है। हालांकि, इस पर अधिक रिसर्च की जरूरत है। नींद का खानपान से गहरा संबंध है। वहीं, अच्छी और गहरी नींद के लिए शारीरिक एक्टिविटी भी जरूरत होती है।

Junk Food Side Effect
Junk Food

अच्छी और गहरी नींद के लिए बेहतर खानपान बहुत ही जरूरी है। मुख्य रूप से रात को सोने से पहले जंकफूड्स का सेवन बिल्कुल भी न करें। इससे आपको कई तरह की समस्या हो सकती हैं। वहीं, अगर आपको किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...