लिवर से जुड़ी समस्याएं होने पर शरीर देता है ये संकेत, ना करें नजरअंदाज: Liver Damage
Liver Damage

Liver Damage: लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपका लिवर आपके शरीर के लिए कई काम करता है। लिवर शरीर मेटाबॉलिज्‍म, एनर्जी स्‍टोरेज और अपशिष्ट पदार्थों को फिल्‍टर करने का काम करता है।

इसके साथ ही लिवर भोजन को पचाने का भी काम करता है। अगर लिवर में किसी तरह की समस्या हो जाए, तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। ऐसे में लिवर का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

यह भी देखे-इन फलों को खाने से कोसो दूर रहती है डाइबिटीज, डाइट में करें शामिल: Diabetes Control Fruits

लिवर के डैमेज होने पर बार-बार डायरिया जैसी खतरनाक दिक्कतें हो सकती हैं। लिवर के डैमेज होने पर शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिससे ये समझा जा सकता है कि आपके लिवर में दिक्कत है। आइए जानें लिवर के डैमेज होने पर शरीर कौन से संकेत देता है।

लगातार घटने लगता है वजन

Liver Damage
weight loss is a sign

लिवर के खराब होने पर सबसे ज्यादा असर हमारे शरीर के वजन पर पड़ता है। लिवर की समस्या शुरु होने पर शरीर का वजन अचानक ही तेजी के साथ घटने लगता है। इसे कई बार हम सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये शरीर में किसी बड़ी खराबी का संकेत हो सकता है।

भूख की कमी है एक बड़ा संकेत

भूख की कमी
loss of appetite

लिवर आपके शरीर में भोजन को सही से पचाने का काम करता है। दरअसल, ये आपके शरीर में पित्त रस बनाने का भी काम करता है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है। ऐसे में लिवर के डैमेज होने पर खाना सही से पच नहीं पाता और भूख में भी कमी आने लगती है। इसके साथ ही लिवर की दिक्कत शुरु होने पर उल्टी आना, कमजोरी का अहसास और पेट में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

पैरों और टखनों में दर्द है संकेत

पैरों में दर्द
Leg Pain

लिवर की समस्या होने पर भूख में कमी आती है, जिससे शरीर कमजोर होने लगता है। इस कमजोरी के चलते पैरों और टखनों में दर्द होने व सूजन आने की समस्या शुरु हो जाती है। इसके अलावा लिवर की समस्या का स्किन पर भी असर दिखता है। इस स्थिति में स्किन पर पपड़ी भी जमने लगती है, जिससे त्वचा पर खुजली की भी समस्या हो सकती है।

दिख सकता है पेशाब के रंग में बदलाव

लिवर की समस्या होने पर पेशाब के रंग में बदलाव दिख सकता है। ऐसी स्थिति में पेशाब का रंग गाढ़ा पीला नजर आ सकता है। इसके अलावा लिवर डैमेज होने पर आंखों में भी पीलापन दिख सकता है। इस स्थिति को नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

स्किन पर दिखेगा असर

 रूखी त्वचा
Dry Skin

इससे स्किन सेल्स भी डैमेज होने लगते हैं। आपकी स्किन पर ड्राईनेस आ सकती है और आंखों के नीचे काले घेरे भी पड़ सकते हैं। लिवर की समस्या होने पर आपको बहुत जल्द थकान महसूस हो सकती है। इसका असर बालों पर भी दिखता है। इसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या भी शुरु हो सकती है।

पेट का आकार बढ़ना

वजन क्यों बढ़ता है
belly fat

लिवर की दिक्कत होने पर पेट का आकार बढ़ने लग सकता है। लिवर में सूजन का समय पर इलाज न कराया जाए तो यह पूरी तरह से डैमेज हो सकता है।

अगर आपको भी ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो इन्हें नजरअंदाज ना करें। जल्द डॉक्टरी परामर्श जरूर लें। ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...