पानी में भीगने का है ये अनूठा त्यौहार, लाखों लोगों ने की खुशहाली की कामना: Water Splashing Festival
Water Splashing Festival

चीन में मनाया जा रहा है वाटर स्प्लैशिंग फेस्टिवल

साल 2006 में इस फेस्टिवल को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है।

Water Splashing Festival: दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान के दाई जातीय समूह के लोग साल का सबसे बड़ा त्यौहार वाटर स्प्लैशिंग फेस्टिवल मना रहे हैं। यह फेस्टिवल 13 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित हुआ है। इसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया।

दाई संस्कृति और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, युन्नान के कई शहरों में इस फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस दौरान और भी कई गतिविधियां की जाती हैं जिसमें उनके व्यंजनों, हस्तशिल्प, धर्म और मनोरंजन के लोकप्रिय रूपों के बारे में बताया जाता है।

साल 2006 में इस फेस्टिवल को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है और माना जाता है कि पानी में भीगने से खुशहाली आती है।