Sara in Cannes 2023: 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज फ्रेंच रिवेरा में हो चुका है। दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस शामिल हो रही है, जिनमें से कई पहली बार पहुंच रही हैं। कांस में डेब्यू करने वालों में अनुष्का शर्मा से लेकर मानुषी छिल्लर और सारा अली खान शामिल हैं। कान 2023 के रेड कार्पेट पर पहले ही दिन सारा अली खान पहुंचीं और उनके लुक ने हर किसी को चौंका दिया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल हर साल आयोजित किया जाता है और ये 10 दिनों तक चलता है। इस साल 16 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) शुरू हो गया है और ये 26 मई तक चलने वाला है। हर साल होने वाले इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसमें ग्लैमरस अंदाज में यहां पहुंचती हैं और ये चर्चा का विषय बन जाता है।
Cannes Film Festival क्या है?

20 सितंबर, 1946 को कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की गई। इस इवेंट में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाते हैं। इस इवेंट के शुरुआती समय में 21 देशों की फिल्मों को दिखाया गया था। कान्स का भारत से भी खास रिश्ता है और इस कड़ी की शुरुआत साल 1946 में चेतन आनंद की फिल्म नीचा नगर से किया गया था। नीचा नगर को को फिल्म फेस्टिवल में Grand Prix Award से सम्मानित किया गया था। इसके बाद राजकपूर की आवारा (1951), दो बीघा जमीन (1953), बूट पॉलिश (1954), पाथेर पांचाली (1955), गाइड (1965), खार जी (1982), सलमान बॉम्बे (1988), उड़ान (2010) और लंच बॉक्स (2013) जैसी फिल्मों को कान्स फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जा चुका है। कान्स फेस्टिवल में किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग बहुत मायने रखती है और यहां पर मिलने वाले अवॉर्ड्स को खूब सराहा जाता है।
Cannes 2023 के रेड कार्पेट से सारा अली खान की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सारा इंडियन अवतार में दिख रही हैं। सारा ने विदेश में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में अपने देसी अंदाज का जादू चला दिया। जो भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत करती दिखी।
सारा ने कान में दिखाया इंडियन ब्राइडल लुक
‘केदारनाथ’ एक्ट्रेस सारा इस मौके पर अबू जानी के डिजाइनर लहंगे में दिखीं और उनका ये लुक ब्राइडल लुक जैसा नजर आया। इसके साथ सारा ने काफी कम मेकअप और बेहद कम जूलरी पहन रखी थी। सारा की तस्वीरों पर लोगों ने ढेर सारे कॉमेंट किए हैं।
बॉलीवुड से ये कांस में बेस्ट लुक
कुछ यूजर ने लिखा है- सारा हमारा देश और हमारे कल्चर को रिप्रजेंट किया करती हैं। एक ने लिखा- बेस्ट लुक बॉलीवुड का। कई यूजर्स ने तो ये भी कहा है- हमें आप पर गर्व है सारा। एक ने कहा है- केदारनाथ से लेकर कांस तक। लोगों ने सारा अली खान की जी भरकर तारीफें की हैं।
पहना अबू जानी खोसला का आउटफिट
कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउफिट में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत लहंगा पहना था।
सारा अली खान ने बालों का बनाया बन
इस आउटफिट के साथ सारा अली खान ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था। इस तस्वीर में सारा बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं|