बदन पे सितारे लपेटे हुए, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखा सारा अली खान का शिमरी लुक: Sara Cannes Look
Sara Cannes Look

Sara Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने इंडियन आउटफिट्स और लुक से जलवा बिखेरने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अब बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। अपने इसी ग्लैम लुक के कारण सारा रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ वैनिटी फेयर एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल पार्टी में छा गईं। सारा ने फ्रेंच रिवेरा से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें वे बहुत ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक में नजर आईं। इस खास इवेंट में सारा के साथ हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो, केटी होम्स, स्टॉर्म रीड, नाओमी कैंपबेल, फ्रीडा पिंटो ने भी शिरकत की।

सारा की बॉडीकॉन ड्रेस है कमाल

अपने लुक को चेंज करते हुए सारा ने इस दौरान गॉर्जियस शिमरी बॉडीकॉन गाउन चुना। सारा का यह शानदार आउटफिट मशहूर फैशन हाउस राहेल गिल्बर्ट से लिया गया है। इस न्यूड कलर ड्रेस पर शिमर बीट्स की खूबसूरत डिटेलिंग की गई थी। मेकअप को सारा ने बहुत ही समझदारी से चुना। ईवनिंग इवेंट को देखते हुए उन्होंने बोल्ड डेवी लुक चुना। स्मोकी आई मेकअप ने उन्हें शानदार लुक दिया। मैसी हेयर बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। कानों में स्टड इयररिंग्स और हाथ में एक डायमंड ब्रेसलेट ने उन्हें सटल लुक दिया। अपनी फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, स्पैम के लिए सॉरी, फीलिंग टू ग्लैम।

इसलिए खास है यह इवेंट

आपको बता दें कि रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने दुनियाभर में कैमरे के सामने और पीछे काम करने वाली प्रतिभावान महिलाओं के लिए पहली बार ‘सेलिब्रेशन ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ गाला की मेजबानी की है। एक्ट्रेस सारा अली खान इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। खास बात यह है कि इस इवेंट के लिए छह महिलाओं का चयन किया गया, जिनमें से एक सारा अली भी हैं। इन महिलाओं की खुद की राह चुनने की कहानी वैनिटी फेयर पॉडकास्ट वीमेंस स्टोरीज में भी दिखाई जाएंगी। इवेंट से पहले 27 साल की सारा बहुत ही सिंपल लुक में इन छह महिलाओं के ग्रुप के साथ नजर आईं। इस दौरान सारा ने व्हाइट कलर का सूट वियर किया। साथ में एक्ट्रेस ने लिया एक लॉन्ग ओवर कोट, जिसे उन्होंने कंधों में हेम स्टाइल में लिया। सारा ने इस दौरान मिनिमम मेकअप लुक को चुना। सिंपल सेंटर पार्ट मैसी हेयर स्टाइल से अपने लुक को सारा ने कंप्लीट किया।

हर बार खुद को किया साबित  

कान्स 2023 में यह सारा का डेब्यू था। और उन्होंने हर बार, हर इवेंट में खुद को बहुत ही खूबसूरती से प्रजेंट किया। सारा ने कान्स के पहले दिन अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइन किया खूबसूरत आइवरी कलर का लहंगा वियर किया। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर अबू जानी-संदीप खोसला की डिजाइन की गई मोनोक्रोम व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी वियर की। इस साड़ी के साथ सारा ने मोतियों का लेयर्ड नेकलेस वियर किया। हेयर बन से उन्होंने रेट्रो लुक क्रिएट करने की कोशिश की, जिसमें वे काफी हद तक सफल भी हुईं। बोल्ड आई मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...