श्रीवल्ली रश्मिका का समर लुक है बेहद गॉर्जियस, नजर नहीं हटेगी आपकी: Rashmika Stylish Look
Rashmika Stylish Look

Rashmika Stylish Look: रश्मिका मंदाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड की भी लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक हैं। अपनी एक्टिंग के साथ ही वे अपने फैशन सेंस के लिए भी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। आम दिनों में बेहद सिंपल लुक में रहने वाली रश्मिका जब भी किसी अवॉर्ड नाइट में जाती हैं तो बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंचती हैं। वे इंडियन आउटफिट्स के साथ ही वेस्टर्न ड्रेसेज भी बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ वियर करती हैं। ऐसे में अपने आउटफिट्स को कैसे कैरी करना है ये भी आप इस खूबसूरत एक्ट्रेस से सीख सकती हैं।

ब्लैक के साथ एक्सपेरिमेंट

पिछले दिनों एक अवाॅर्ड नाइट में पहुंची रश्मिका ने ब्लैक कलर की लॉन्ग स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ बोल्ड अवतार चुना। इस शानदार बॉडी हगिंग ड्रेस में ब्लिंग डिटेलिंग थी, जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रही थी। इंटरनेशनल डिजाइनर डेविड कोमा के लेबल की इस ड्रेस को स्टाइल किया अमी पटेल ने।  

आप ये सीखें: रश्मिका के इस लुक की खासियत थी इसका कलर काॅम्बिनेशन। ब्लैक के साथ हमेशा गोल्डन को ही कैरी करना जरूरी नहीं है, कभी-कभी इसे चेंज करके आप अपना पूरा लुक ही बदल सकती हैं। जैसे रश्मिका ने गोल्डन और सिल्वर का यह कॉम्बिनेशन चुना। ज्वेलरी के नाम पर एक्ट्रेस ने ढेर सारे सिल्वर कड़े पहने। हाथों में ढेर सारे कड़ों का ट्रेंड लौट आया है। पिछले दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पर भी कड़ों का क्रेज नजर आया था।

ट्रेडिशनल अवतार में श्रीवल्ली

रश्मिका को ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी करना बेहद पसंद है। पिछले दिनों फिल्म वीएनआर ट्रायो के पूजा समारोह में पहुंची रश्मिका ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। मैजेंटा कलर के स्टाइलिश सूट पर गोल्डन थ्रेड से डिटेलिंग की गई थी। रश्मिका ने अपने एथनिक सूट को मैचिंग नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया और मिनिमम एक्सेसरीज और सिंपल मेकअप को चुना। उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए समर सीजन के अनुसार पोनीटेल को चुना।

आप ये सीखें: अगर आप भी समर सीजन में किसी पूजा या फंक्शन में जा रही हैं और कुछ हैवी कैरी नहीं करना चाहती तो रश्मिका का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। आप कोई भी ब्राइट कलर वियर करके अपने लुक को बढ़ा सकती हैं। ब्राइट कलर के कारण ओवरऑल लुक अच्छा आता है। हल्का सा गोल्डन वर्क आपके काम को और आसान बना देगा। ज्वेलरी लाइट पहने और हेयरस्टाइल भी मौसम के अनुसार चुनें। ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक निखरेगा।  

आइवरी थाई हाई समर कूल ड्रेस

रश्मिका का यह आइवरी थाई हाई ड्रेस समर हॉलिडे या फिर आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इस थाई हाई स्कर्ट का रेप राउंड पैटर्न इसे स्टाइलिश बना रहा था। वहीं साथ में पहने गए क्राॅप टाॅप से ड्रेस में ग्लैमर एड हो रहा था। ड्रेस को और भी शानदार लुक दे रहा था इसका ओपन श्रग। ओपन श्रग काफी समय से ट्रेंड में हैं। अपने लुक को रश्मिका ने लाइट वेट ज्वेलरी से कंपलीट किया।

आप ये सीखें: रश्मिका का यह लुक समर के लिए परफेक्ट है। ओपन श्रग आपकी किसी भी ड्रेस को न फिर शानदार लुक देगी, बल्कि आप ट्रेंडी भी नजर आएंगी। समर में ये आपको सनबर्न से बचाने का भी काम करेगा। ध्यान रखें अगर आप भी समर हॉलिडे पर जा रही हैं तो ज्वेलरी और मेकअप दोनों ही मिनिमम रखें।

ऑर्गेंजा है ट्रेंडिंग

ऑर्गेंजा फैब्रिक इन दिनों ट्रेंड में है। वैसे भी यह फैब्रिक समर में काफी कंफर्टेबल लगता है। अगर आप भी समर में किसी फंक्शन में जाने की तैयारी में हैं तो रश्मिका की तरह आइवरी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए बेस्ट है। इस साड़ी के बाॅर्डर पर हो रहा बारीक काॅपर वर्क इसे एलिगेंट लुक दे रहा था। लुक को कंपलीट करने के एक्ट्रेस ने बड़े झुमके पहने। ओपन हेयर रखकर रश्मिका ने एक सटल लुक अपनाया।

आप ये सीखें: समर पार्टीज में सटल लुक चाहती हैं तो आइवरी, व्हाइट, ऑफ व्हाइट जैसे कलर्स चुनें। ये तीनों ही कलर्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। वहीं ऑर्गेंजा भी समर सीजन के लिए अच्छा ऑप्शन है। ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ये कलर्स और फैब्रिक्स दोनों  बहुत ही अच्छा लगते हैं। इनके साथ हैवी ज्वेलरी पहनकर भी आपको लुक ग्लैमरस मिलेगा।

प्लाजो विद हेम

रश्मिका मंदाना उन एक्ट्रेस में से हैं जो ट्रेंड सेटर में से एक हैं। जैसा कि रश्मिका का यह प्लाजो विद हेम लुक। रश्मिका ने ग्रीन कलर के इस प्लाजो पर बेहद खूबसूरत फाॅरेस्ट प्रिंट था। जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज वियर किया। इस ड्रेस के साथ रश्मिका ने  ऑफ व्हाइट कटवर्क हेम वियर किया। जिससे यह ड्रेस बेहद गॉर्जियस लगी। साथ में उन्होंने मैसी बन बनाया, जो उन्हें बहुत ही शानदार लुक दे रही था।

आप ये सीखें: प्लाजो ड्रेस समर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह वियर करने में बहुत ही कंफर्टेबल लगता है। साथ ही यह समर सीजन में ट्रेंडी है। इसी के साथ हेम भी स्टाइलिश लुक देता है। आप भी कोशिश करें कि किसी अच्छे प्रिंट का प्लाजो टॉप के साथ वियर करें। यह समर पार्टीज के लिए अच्छा ऑप्शन है।

पर्पल ड्रेस विद हॉल्टर नेक

फैशन आइकॉन रश्मिका जो भी वियर करती हैं, वो एक ट्रेंड बन जाता है। जैसे कि इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस की ये पर्पल ड्रेस। इस साटन पर्पल ड्रेस पर हो रहा फ्लावर सीक्वेंस वर्क इस आउटफिट को बहुत ही खूबसूरत बना रहा था। वहीं गाउन के हाॅल्टर नेक के कारण इस पूरे आउटफिट का ग्लैमर बढ़ गया। साटन के कारण गाउन का जो फाॅलो है वो काफी बेहतरीन आया।  रश्मिका ने मेकअप और ज्वेलरी दोनों ही मिनिमम चुनी।

आप ये सीखें: अगर आप भी गाउन में स्लिम लुक चाहती हैं तो साटन के गाउन आपके लिए बेस्ट हैं। साटन का फलो बहुत ही अच्छा होता है। ऐसे में आप इसमें स्लिम नजर आएंगी। पार्टी आउटफिट के लिए गाउन चुन रही हैं या फिर स्टिच करवा रही हैं तो डार्क शेड आपको हैवी लुक देंगे। समर सीजन में ज्वेलरी मिनिमम ही वियर करें।  

कोट ड्रेस से पाएं डिफरेंट लुक

रश्मिका का यह नियॉन ग्रीन आउटफिट लुक सोशल मीडिया पर छा गया था। इस नियोग ग्रीन कोट ड्रेस में रश्मिका बेहद हॉट नजर आईं। ड्रेस के अंदर एक्ट्रेस ने बहुत ही बोल्ड नेट टाॅप वियर किया। जिससे  उनकी पूरी ड्रेस को अलग लुक मिल रहा था। साथ में उन्होंने मैचिंग हाई हिल्स वियर की। अपना लुक कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट नेकलेस वियर किया। कुल मिलाकर रश्मिका का यह लुक समर आउटिंग के लिए बेस्ट है।

आप ये सीखें: समर में नियोन कलर्स बहुत अच्छे लगते हैं। खासकर की नियॉन ग्रीन। अगर आप समर आउटिंग पर जा रही हैं या फिर हाॅलिडे पर जा रही हैं तो इस कलर की कोट ड्रेस वियर करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप कोशिश करें कि समर ड्रेस के साथ आप स्लीक नेकपीस वियर करें।