Overview: बड़बोलेपन में बुरी फंसी रश्मिका मंदाना, हो रही हैं ट्रोल
एनिमल एक्ट्रेस फिर से एक नए विवाद में फंस गई है। और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही उनके समुदाय यानी कोडवा समुदाय के लोग भी एक्ट्रेस की खिंचाई कर रहे हैं। क्या है कारण, आइए जानते हैं।
Rashmika Mandanna got trolled : रश्मिका मंदाना अब साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं। वैसे तो ‘श्रीवल्ली’ अक्सर विवादों से दूर रहने की कोशिश करती हैं। लेकिन विवाद हैं कि उन्हें ढूंढ़ ही लेते हैं। अब यह एनिमल एक्ट्रेस फिर से एक नए विवाद में फंस गई है। और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही उनके समुदाय यानी कोडवा समुदाय के लोग भी एक्ट्रेस की खिंचाई कर रहे हैं। क्या है कारण, आइए जानते हैं।
ऐसे शुरू हुआ नया विवाद

हाल ही में रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘कुबेर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक्ट्रेस जोर-शोर से इस फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं। इसी सिलसिले में रश्मिका मोजो स्टोरी में इंटरव्यू देने पहुंचीं। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने संघर्षों और करियर के बारे में खुलकर बात की। लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि वह कुर्ग यानी कोडवा समुदाय की पहली एक्ट्रेस हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। रश्मिका का यह स्टेटमेंट कर्नाटक के कोडवा समुदाय को पसंद नहीं आया और उन्होंने खुलकर इसकी आलोचना की। हैरानी की बात ये है कि रश्मिका खुद कोडवा समुदाय से ही ताल्लुक रखती हैं।
रश्मिका ने किया बड़ा दावा
अपने इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि जब उन्हें पहली बार पेमेंट मिला तो उनके लिए घर में बात करना आसान नहीं था। क्योंकि कुर्ग समुदाय में इससे पहले किसी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया था। उन्होंने कहा कि शायद वह अपने समुदाय की पहली शख्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम किया है। बस, इसी दावे को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
और यूजर्स ने खोल दी पोल
जैसे ही रश्मिका का यह इंटरव्यू वायरल हुआ, यह सोशल मीडिया पर छा गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के दावों की पोल खोलनी शुरू कर दी। यूजर्स ने बताया कि कुर्ग समुदाय से पहले भी कई एक्ट्रेसेज फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। इस लिस्ट में कन्नड़ एक्ट्रेस नेरवंडा प्रेमा का नाम भी शामिल है। प्रेमा ने सिर्फ कन्नड़ ही नहीं, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। एक यूजर ने बताया कि रश्मिका से पहले प्रेमा, हरिशिका पुनाचा, निधि सुब्बैया, तनीषा कुप्पंडा जैसे कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करके नाम कमाया है।
इस एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया
वहीं कोडुगा एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस प्रेमा ने भी रश्मिका के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। प्रेमा ने कहा कि कोडवा समुदाय को पता है कि सच क्या है। इसमें कुछ कहने वाली बात ही नहीं है। आपको यह सवाल उससे करने चाहिए, जिसने ऐसे दावे किए हैं। इतना ही नहीं प्रेमा ने कहा कि उनसे पहले मशहूर एक्ट्रेस शशिकला भी कुर्ग समुदाय से ही ताल्लुक रखती थीं। इसके अलावा भी कोडवा समुदाय के कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है।
लोगों ने कहा, रश्मिका को अहंकारी
सोशल मीडिया पर रश्मिका अपने बयान पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अहंकारी और झूठा बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि रश्मिका से पहले भी इस समुदाय से पांच से छह बड़ी एक्ट्रेस फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं कुछ यूजर्स रश्मिका को नासमझ बता रहे हैं।
बहुत खास है कोडवा समुदाय
कोडवा समुदाय कर्नाटक के प्रमुख समुदायों में से एक है। इस समुदाय का संबंध कुर्ग जिसे अब कोडगु कहते से है। कोडवा समुदाय के लोग अपने सैन्य कौशल के लिए जाने जाते थे। आज भी वे सैन्य परंपरा का पालन करते हैं। कोडवा थक्क भाषा बोलने वाला यह समुदाय अब अल्पसंख्यकों में आता है।
