लिवर डैमेज होने के पैरों में दिखते हैं ये 3 संकेत, इग्नोर करना सेहत पर पड़ सकता है भारी: Liver Damage Symptoms
Liver Damage Symptoms

लिवर डैमेज होने के पैरों में दिखते हैं ये 3 संकेत, इग्नोर करना सेहत पर पड़ सकता है भारी

Liver Damage Symptoms on feet : लिवर में किसी तरह की खराबी होने पर पैरों में कई तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में विस्तार से-

Liver Damage Symptoms: लिवर हमारे शरीर का प्रमुख अंग है। इसकी मदद से शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में मदद मिलती है। ऐसे में लिवर का स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी होता है। हालांकि, कई बार हमारी लापरवाही की वजह से लिवर पर गहरा असर पड़ता है, ऐसे में लिवर डैमेज यानी लिवर खराब होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। मुख्य रूप से अगर आप शरीर में होने वाले बदलावों पर सही से ध्यान नहीं देते हैं, तो इसकी वजह से लिवर पर काफी ज्यादा गहरा असर पड़ सकता है। ऐसे में शरीर में होने वाले बदलावों पर अच्छे से ध्यान दें। लिवर में खराबी होने पर शरीर के विभिन्न अंगों में इसके संकेत नजर आते हैं, जिसमें आपके पैर भी शामिल हैं। आज हम आपको लिवर डैमेज होने की स्थिति में पैरों पर दिखने वाले कुछ संकेतों के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

Also read : पांच आयुर्वेदिक हर्ब्स जो खोल सकती हैं बंद नसों को और करें कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल: Herbs for Cholesterol

Liver Damage Symptoms
Liver Damage Symptoms-Swelling

लिवर में खराबी होने पर पैरों में सूजन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। दरअसल, लिवर जब खराब हो जाता है, तो इसकी वजह से शरीर में अतिरिक्त गंदगी जमा होने लगती है। यह गंदगी शरीर से अच्छी तरह से बाहर नहीं निकल पाता है, ऐसी स्थिति में पैरों पर सूजन आने लगती है। अगर आपके पैरों पर बार-बार सूजन जैसी परेशानी दिख रही है, तो इस स्थिति में तुरंत अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि लिवर में होने वाली गंभीर परेशानी को रोका जा सके।

लिवर डैमेज होने पर या फिर लिवर में किसी तरह की परेशानी होने पर पैरों में काफी ज्यादा खुजली होने लगती है। इस तरह के संकेतों को नजर अंदाज करने से बचें। पैरों में खुजली होने की वजह फैटी लिवर या फिर फैटी लिवर और हेपेटाइटिस हो सकता है। अगर आपको भी तलवों पर काफी खुजली की परेशानी हो रही है, तो ऐसे मे एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें।

पैरों में झनझनाहट या फिर सुन्नता महसूस होने के लक्षणों को लंबे समय तक नजरअंदाज न करें। इस तरह के लक्षण लिवर में खराबी की ओर इशारा कर सकते हैं। यह मुख्य रूप से हेपेटाइटिस सी का संकेत हो सकते हैं। इसलिए अगर आपके पैर बिना कारण सुन्न हो रहे हैं, तो फौरन अपने एक्सपर्ट की मदद लें।

Tingling Sensation In Feet
Tingling Sensation In Feet

लिवर डैमेज होने की स्थिति में शरीर के कई अंगों में इसके लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में अपने शरीर में होने वाले बदलावों को लंबे समय तक अनदेखा न करें और समय पर अपना इलाज कराएं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...