summary: हर घर महकेगा: एसेंशियल ऑयल्स से भरें सुकून और पॉजिटिविटी
घर कोऔर भी खास बनाने के लिए एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू जैसे सिट्रिक ऑयल्स से घर में ताजगी आती है। लैवेंडर ऑयल तनाव दूर कर एक पॉजिटिव माहौल बनाता है।
Essential Oils for Home Atmosphere: दुनिया का हर घर खूबसूरत होता है। इस बड़ी सी दुनिया में हर इंसान के पास अपना एक छोटी सी दुनिया होती है। जहां वो बसता है सपने देखता है और अपनी रचनात्मकता से उस घर को सजाता है। घर वो जगह होती है जहां पहुंचते ही एक सुकून का अहसास होता है। अगर आप अपने घर के इस सुकून को और भी बढ़ाना चाहता हैं तो आप घर में एसेंशिअल ऑयल का स्प्रे कर ऐसा कर सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने से ना केवल आपको सुकून मिलेगा बल्कि आपको घर में पॉजिटिविटी भी ज्यादा महसूस होगी।
सिट्रिक ऑयल से मिलेगी ताजगी
अगर आपको लगता है कि आपके घर में कुछ डलनेस हो रही है या आपका मूड खराब है तो सिट्रिक बेस्ड एसेंशिअल ऑयल को अपने लिविंग एरिया में स्प्रे करें। वैसे भी मानसून के मौसम में सिट्रिक ऑयल की खुशबू पसंद की जाएगी। आप लाइम यानी नींबू वाले एसेंशिअल ऑयल को चूज करें। इससे आपका घर तो खुशबूदार होगा ही। आपका मूड भी तरोताजा बना रहेगा।
लैवेंडर ऑयल से होगा भीना अहसास

लैवेंडर के फूलों की खुशबू का तो कहना ही क्या… और रही लैवेंडर ऑयल की तो इसकी खुशबू से एक पॉजिटिवटी आप फील करते हैं। अगर आप अपने घर में पॉजिटिविटी और एक खुशनुमा माहौल चाहते हैं तो पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की डालें और इसे घर में स्प्रे करें। अपने गेस्ट रुम में तो इसका स्प्रे करें ही। अपने बेडरुम में भी खास तौर पर शाम के समय इसे स्प्रे करना ना भूलें। अपने तकिए के कवर पर आप इसकी कुछ बूंदें स्प्रे कर सकते हैं। अगर आपको बहुत स्ट्रेस की शिकायत है तो आप इससे रिलेक्स फील करेंगे।
चंदन और गुलाब से मिलेगी शाही खुशबू

अगर आपका घर भी एक हैरिटेज लुक लिए है तो आपके घर के लिए चंदन या गुलाब का तेल परफेक्ट रहेगा। चंदन हो या गुलाब का तेल दोनों ही एक फ्रैशनेस लेकर आते हैं। चंदन की तेल की अच्छी बात है कि यह कीटाणुरोधी होता है। आप अपने इंडोर प्लांट्स पर भी इसे छिड़क सकते हैं। इससे कीड़ों की समस्या आपके घर में नहीं होगी। सबसे अच्छी बात है कि इन दोनों की ऑयल की खुशबू एक बार स्प्रे करने के बाद कई दिनों तक घर में बसी रहती है। अगर आप अपने घर में पार्टी कर रहे हैं तो इस ऑयल का स्प्रे जरुर करें। इसके स्प्रे के बाद घर में एक शाही खुशबू आपको महसूस होगी।
छोटी लेकिन अहम बात
आप जब भी एसेंशिअल ऑयल का स्प्रे करें। इसको हमेशा कम मात्रा में लें। इसकी भीनी महक अच्छी लगती है। इसलिए एसेंशियल ऑयल का या तो डिफ्यूजर में या पानी में कुछ बूंदें मिलाकर ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा जब घर में गेस्ट आने वाले हों तो पर्देों और खिड़कियों के आस पास इसका स्प्रे करें।
