Summary: ब्लैक ड्रेस को पहनने के नए स्टाइलिश तरीके
ब्लैक ड्रेस एक ऐसा आउटफिट है जो हर लड़की की वॉर्डरोब में जरूर होता है। यह हर मौके पर पहना जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसे अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर हर बार नया लुक पा सकती हैं।
Black Dress Styling Tips: ब्लैक ड्रेस यानी काली ड्रेस एक ऐसा आउटफिट है जो हर लड़की और महिला की वॉर्डरोब में जरूर होता है। यह रंग हर उम्र, हर स्किन टोन और हर मौके के लिए परफेक्ट माना जाता है। चाहे पार्टी हो, ऑफिस, डिनर डेट या कैज़ुअल आउटिंग। ब्लैक ड्रेस हर जगह फिट बैठती है। इसकी खास बात यह है कि आप इसे अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और हर बार नया लुक पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक सिंपल सी ब्लैक ड्रेस को आप कितने स्टाइलिश तरीकों से कैरी कर सकती हैं।
ज्वेलरी के साथ ग्लैम लुक दें
अगर आपकी ड्रेस सिंपल और सॉलिड ब्लैक है, तो उसे खास बनाने के लिए आप हैवी नेकपीस या बड़े झुमके ट्राय कर सकती हैं। गोल्डन, सिल्वर या कलरफुल बीड्स वाली ज्वेलरी ड्रेस को क्लासी बना देती है। खासकर ऑफ-शोल्डर या डीप नेक ड्रेस पर स्टेटमेंट नेकलेस बहुत अच्छा लगता है। अगर कानों में बड़े झुमके पहन रही हैं, तो नेकलेस छोड़ भी सकती हैं। इससे लुक बैलेंस बना रहता है।
बेल्ट लगाकर पहनें
ब्लैक ड्रेस के साथ बेल्ट ऐड करने से आपकी बॉडी शेप उभर कर आती है, खासकर अगर ड्रेस फ्लोई या स्ट्रेट कट हो। एक पतली बेल्ट भी ड्रेस में कर्व्स ला सकती है। ऑफिस या किसी प्रोफेशनल मीटिंग में जाने के लिए ब्लैक ड्रेस पर ब्राउन या मेटलिक बेल्ट बहुत स्टाइलिश लगती है। इसके साथ स्लीक हेयर और छोटे स्टड्स पहनें तो पूरा लुक सधा-संवरा लगेगा।
डेनिम जैकेट के साथ कैजुअल लुक
अगर आपको सिंपल लेकिन ट्रेंडी दिखना है, तो डेनिम जैकेट ब्लैक ड्रेस पर बहुत अच्छा लगता है। यह लुक कॉलेज, मूवी या शॉपिंग ट्रिप के लिए परफेक्ट है। वहीं, अगर आप थोड़ा रफ एंड बोहेमियन टच चाहती हैं तो ब्राउन या ब्लैक लेदर जैकेट ट्राय करें। उसके साथ एंकल बूट्स या स्नीकर्स पहनें तो स्टाइल और भी बढ़ जाएगा।
कलरफुल फुटवियर पहने
ब्लैक ड्रेस की खूबी यही है कि ये हर कलर के साथ जंचती है। ऐसे में अगर आप रेड, पिंक, येलो या व्हाइट फुटवियर पहनें तो आपका लुक बहुत ब्राइट लगेगा। यह तरीका खासकर समर सीजन में बहुत बढ़िया काम करता है। आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट वाली हील्स या बैले भी पहन सकती हैं जो लुक में थोड़ा सा फन ऐड करें।
स्कार्फ या श्रग के साथ कैरी करें
ब्लैक ड्रेस पर अगर आप रंगीन या मैचिंग स्कार्फ या श्रग पहनती हैं तो आपका लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स लगेगा। श्रग अगर एथनिक या कढ़ाई वाला हो तो वह ड्रेस को बिल्कुल नया रूप दे देता है। यह लुक छोटे गेट-टुगेदर, कॉलेज फेस्ट या कॉकटेल पार्टी में खूब जमता है।
रेड लिपस्टिक लगाएं
कई बार कपड़े सिंपल होते हैं लेकिन मेकअप से पूरा लुक बदल जाता है। ब्लैक ड्रेस के साथ अगर आप हल्का बेस और रेड लिपस्टिक लगाएं तो लुक बहुत ही एलिगेंट और क्लासी बन जाता है। आप चाहें तो स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स का लुक भी ट्राय कर सकती हैं, जो थोड़ा सा बोल्ड स्टाइल देता है।
