Styling Tips for Short Height Women: कपड़े किसी भी महिला के लुक को बना सकते हैं या फिर बिगाड़ सकते हैं। यूं तो मार्केट में लड़कियों के लिए ड्रेसेज की एक बिग रेंज अवेलेबल है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हर किसी पर हर तरह का आउटफिट अच्छा लगे। किसी भी स्टाइल को सलेक्ट करते समय आपको अपनी हाइट का भी ध्यान रखना चाहिए। मसलन, अगर आपकी हाइट छोटी है तो हो सकता है कि कुछ आउटफिट में आपकी हाइट और भी कम महसूस हो। वहीं, कुछ आउटफिट (Casual dresses for short women) आपके लंबे होने का भ्रम पैदा करते हैं। इतना ही नहीं, किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने का तरीका भी काफी अहम होता है। अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आप इस तरह के आउटफिट को सलेक्ट करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।
मोनोक्रोमैटिक आउटफिट

यह एक बेहद ही शानदार स्टाइलिंग ट्रिक है, जो शॉर्ट हाइट महिलाओं पर काफी अच्छी लगती है। कोशिश करें कि आपके टॉप व बॉटम आउटफिट का कलर एक ही कलर स्कीम का हो। दरअसल, जब आप खुद को इस तरह से स्टाइल करती हैं तो इससे आपकी बॉडी की हाइट थोड़ी अधिक महसूस होती है। कुछ महिलाओं को एक ही कलर पहनना बोरिंग लगता है। लेकिन अपनी हाइट को अधिक दिखाने के लिए आप एक कलर के डिफरेंट शेड्स को स्टाइल करने की कोशिश करें। इससे भी आपका लुक स्टाइलिश दिखेगा और आप अधिक स्लिम व लंबी नजर आएंगी।
ब्लैक जींस

ब्लैक जींस एक ऐसा आउटफिट है, जो बेहद ही वर्सेटाइल है। इस तरह की जींस को किसी भी अन्य टॉप, टी-शर्ट या फिर शर्ट के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। अगर आपकी हाइट छोटी है तो ऐसे में आप ब्लैक जींस को अवश्य स्टाइल करें। जब आप ब्लैक नैरो जींस को स्टाइल करती हैं तो इससे आपके पैर अधिक पतले महसूस होते हैं। साथ ही साथ, आपकी हाइट भी अधिक लंबी महसूस होती है। अगर आपकी हाइट छोटी है तो ऐसे में आप ब्लैक जींस के साथ प्लेटफॉर्म हील्स को पेयर करें। इससे आपका लुक भी बेहद स्टनिंग नजर आएगा।
स्केटर ड्रेस

समर में अधिकतर लड़कियां स्केटर ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है तो ऐसे में आपको स्केटर ड्रेस को अपने वार्डरोब का हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए। स्केटर ड्रेस आपकी वेस्ट को कम दिखाकर आपको अधिक पतला दिखाने में मदद करती है। जिससे आपकी हाइट खुद ब खुद अधिक महसूस होती है। आप एक कलरफुल स्केटर ड्रेस को स्टाइल करके अपने केजुअल लुक को भी पॉप लुक दे सकती हैं।
रैप ड्रेस

समर में रैप ड्रेस देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगती हैं। साथ ही साथ, यह उतनी ही कंफर्टेबल भी है। ऐसे में आप अपनी हाइट को अधिक लंबा दिखाने के लिए रैप ड्रेस को स्टाइल करने पर विचार करें। इसमें भी लाइट कलर रैप ड्रेस बेहद ही क्लासी लगती है। लाइट कलर रैप ड्रेस के साथ डिफरेंट स्टाइल एक्सेसरीज जैसे बेल्ट आदि कैरी करके आप अपने लुक को बेहद खास बना सकती हैं।
टर्टलनेक

शॉर्ट हाइट वुमन को सिर्फ बॉटम ही नहीं, बल्कि अपरवियर पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन, अगर आपकी हाइट छोटी है तो ऐसे में आप टर्टलनेक को स्टाइल करने पर विचार कर सकती हैं। जब आप फिटेड टर्टलनेक पहनती हैं तो इससे आपकी गर्दन थोड़ी लंबी होने का आभास होता है। साथ ही साथ, टर्टलनेक को आप केजुअल्स से लेकर ऑफिस लुक में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
फिटेड आउटफिट

यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन इससे आपके ओवर ऑल लुक पर असर नजर आ सकता है। फिटेड कपड़े देखने में काफी अच्छे लगते है। खासतौर से, अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में फिटेड कपड़े पहनने से आपका बॉडी शेप बेहतर लगेगा और आप अधिक स्लिम व लॉन्ग हाइट की महसूस होगी। वहीं, अगर आप लूज पैंट से लेकर ढीले ढाले कपड़े पहनेंगी तो इससे आपकी हाइट और भी अधिक कम होने का अहसास होगा।
शॉर्ट ड्रेस

अगर आप खुद को एक मॉडर्न लुक में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करने पर भी विचार कर सकती हैं। मिड थाइज शॉर्ट ड्रेस छोटी हाइट वाली महिलाओं पर काफी अच्छी लगती है। आप इसे पार्टी से लेकर आउटिंग (Casual dresses for short women) के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप इसके साथ स्टेटमेंट एक्सेसरीज कैरी करना ना भूलें।
साटिन स्लिप ड्रेस

अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में साटिन स्लिप ड्रेस को स्टाइल किया जा सकता है। यह आपको एक क्लासी लुक देती हैं और इवनिंग पार्टी या फिर डेट नाइट के लिए अच्छा ऑप्शन है। अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो ऐसे में आप साटिन स्लिप ड्रेस के साथ काउल नेकलाइन को स्टाइल करने पर विचार कर सकती हैं।
वर्टिकल स्ट्राइप्ड ड्रेस

अगर आपकी हाइट कम है और आपकी बॉडी भी हैवी है तो ऐसे में आप वर्टिकल स्ट्राइप्ड ड्रेस (dress for short height) को अपने लुक का हिस्सा अवश्य बनाएं। जब आप वर्टिकल स्ट्राइप्ड ड्रेस पहनती हैं तो इससे नेचुरली आपकी हाइट लंबी होने का भ्रम पैदा होता है। साथ ही साथ, आप अधिक स्लिम भी दिखती है। अपनी हाइट को और भी अधिक लंबा दिखाने के लिए आप प्लेटफार्म या पेंसिल हील्स को स्टाइल कर सकती हैं।
हाई वेस्ट आउटफिट

अगर आप जींस से लेकर पैंट तक को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हाई वेस्ट बॉटम को पहनना चाहिए। खासतौर से, अगर आप क्रॉप टॉप से लेकर टी शर्ट एवं शर्ट को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ हाई वेस्ट जींस या पैंट को उसके साथ पेयर किया जा सकता है। हाई वेस्ट बॉटम पहनने का लाभ यह होता है कि इससे आपकी बॉडी का बॉटम एरिया अधिक लंबा महसूस होता है, जिससे आपकी हाइट भी लंबी लगती है।
छोटे प्रिंट्स

सिर्फ आउटफिट का स्टाइल ही नहीं, बल्कि उसका प्रिंट भी काफी अहम है। आप अपने आउटफिट के पैटर्न व स्टाइल के साथ-साथ प्रिंट पर भी फोकस करें। ध्यान दें कि आप हमेशा छोटे प्रिंट्स को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इससे ना केवल आप अधिक खूबसूरत नजर आती हैं, बल्कि आपकी हाइट भी लंबी लगती है। वहीं, अगर आप बिग साइज प्रिंट्स को स्टाइल करती हैं तो इससे आपकी हाइट कम महसूस होती है।
न्यूड फुटवियर को करें स्टाइल

कई बार आपके फुटवियर ही आपका ओवरऑल लुक बिगाड़ देते हैं। लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है तो ऐसे में न्यूड फुटवियर पहनने से आपकी हाइट अधिक लगती है। हालांकि, यहां इसका मतलब सिर्फ व्हाइट या ब्लैक फुटवियर पहनने से नहीं है। बल्कि आप ऐसे फुटवियर को पहनें, जो आपकी स्किन टोन के करीब हो। इस तरह के फुटवियर से आपके लंबे दिखते हैं, फिर चाहे वे फ्लैट सैंडल हों, स्टिलेटोस या फिर कुछ और।
FAQ | क्या आप जानते हैं
छोटी हाइट की लड़की के लिए कौन सी ड्रेस बेस्ट है?
क्या छोटी हाइट की लड़की लॉन्ग कुर्ती पहन सकती है?
क्या छोटी हाइट की लड़कियां साड़ी पहन सकती हैं?
क्या छोटी लड़कियां लहंगा पहन सकती हैं?
छोटी हाइट वाली लड़की के लिए किस तरह की जींस सबसे अच्छी होती है?
छोटी हाइट की लड़की के लिए कौन सा कलर सूट करता है?
