Blazer Dress
Blazer Dress

Blazer Dress को इन दिनों महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गर्मी का मौसम आ चुका है और इस मौसम में अधिकतर लड़कियां शॉर्ट ड्रेस में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप एक ट्रेन्डी शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में ब्लेजर ड्रेस को पहनना अच्छा विचार हो सकता है। आप इसे केजुअल आउटिंग से लेकर पार्टीज तक में आसानी से पहन सकती हैं और सबसे अलग दिख सकती हैं।

हालांकि, ब्लेजर ड्रेस में आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब आपने उसके साथ सही एक्सेसरीज कैरी की हो। आमतौर पर, महिलाएं ब्लेजर ड्रेस तो पहन लेती हैं, लेकिन एक्सेसरीज की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता। जिसके कारण उनके ओवर ऑल लुक में कुछ कमी सी नजर आती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ब्लेजर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं-

Blazer Dress के साथ करें नेकपीस की लेयरिंग

जब ब्लेजर ड्रेस के साथ स्टाइलिश एक्सेसरीज कैरी करने की बात हो तो उसमें नेकपीस की लेयरिंग करना सबसे अच्छ ऑप्शन माना जाता है। आज के समय में लेयर्ड लाइट पेंडेंट भी मिलते हैं, आप चाहें तो उन्हें भी खरीद सकती हैं। अधिकतर ब्लेजर ड्रेस में शर्ट की तरह वी-स्टाइल कॉलर होती है, जिसके कारण आप अपने नेक एरिया को और भी अधिक ब्यूटीफुल बनाने के लिए नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं।

ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें चोकर

अगर आप ब्लेजर ड्रेस के साथ बहुत अधिक नेकपीस नहीं पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में सिर्फ चोकर भी स्टाइल किया जा सकता है। आप चाहें तो चेन स्टाइल चोकर को प्राथमिकता दे सकती हैं। यह आपके ब्लेजर ड्रेस के लुक को और भी खास बनाएगा। अगर आपने पार्टी या नाइट फंक्शन के लिए ब्लेजर ड्रेस पहनने का मन बनाया है तो चोकर के साथ-साथ आप मेकअप को भी थोड़ा बोल्ड रख सकती हैं।

ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें बिग हूप्स इयररिंग्स

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो मिनिमल एक्सेसरीज कैरी करना पसंद करती हैं, लेकिन फिर भी वह अपने स्टाइल को सबसे हटकर रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको ब्लेजर ड्रेस के साथ बिग हूप्स पहनने चाहिए। बिग हूप्स इयररिंग्स ना केवल देखने में स्टनिंग लगते हैं, बल्कि यह लाइटवेट भी होते हैं। इतना ही नहीं, बिग हूप्स इयररिंग्स पहनने के बाद आपको अलग से खुद को स्टाइल करने के लिए एक्सेसरीज पहनने की आवश्यकता नहीं है।

ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें स्मॉल हूप्स इयररिंग्स

अगर आपने हूप्स इयररिंग्स कभी पहने नहीं हैं और इसलिए आप पहली बार में बिग साइज हूप्स पहनने में खुद को कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो ऐसे में आप स्मॉल हूप्स भी स्टाइल कर सकती हैं। यह भी ब्लेजर ड्रेस के साथ उतने ही अच्छे लगते हैं। दरअसल, इन दिनों हूप्स इयररिंग्स कई साइज व स्टाइल में अवेलेबल हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें ब्लेजर ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप ब्लेजर ड्रेस के साथ स्मॉल हूप्स पहन रही हैं तो एक लाइट पेंडेंट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें रिस्ट बैग

यह खुद को स्टाइल करने का सबसे अलग तरीका है, लेकिन अगर आप केजुअल आउटिंग्स या हॉलिडे में ब्लेजर ड्रेस पहन रही हैं, तो यह एक्सेसरीज यकीनन आपके बेहद काम आने वाली है। आप ब्लेजर ड्रेस के साथ रिस्ट बैग को स्टाइल कर सकती हैं। रिस्ट बैग आपके ओवर ऑल लुक को एक अलग टच देगा और इसके कारण आपके लिए अपना सामान कैरी करना भी काफी आसान हो जाएगा। इस लुक में आप ब्लेजर ड्रेस के साथ रिस्ट बैग और स्नीकर्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट करें। शूज आपके लुक को एक स्पोर्टी टच देंगे। केजुअल आउटिंग्स के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।

ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें डैंगल्स इयररिंग्स

अगर आप ब्लेजर ड्रेस में खुद को एक बेहद ही एलीगेंट और फेमिनिन लुक में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में डैंगल्स इयररिंग्स पहनना भी अच्छा विचार हो सकता है। आप अपने आउटफिट के कलर व स्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिफरेंट स्टाइल, पैटर्न व कलर के डैंगल्स इयररिंग्स को सलेक्ट कर सकती हैं। अगर आप पार्टी में ब्लेजर ड्रेस पहन रही हैं तो ब्लेजर ड्रेस के साथ डैंगल्स इयररिंग्स और मल्टी रिंग्स को कैरी किया जा सकता है। वहीं, ऑफिस लुक में डैंगल्स इयररिंग्स के साथ एक स्मार्ट वॉच स्टाइल करें। इस लुक में बहुत अधिक रिंग्स पहनने से बचें।

ब्लेजर ड्रेस के साथ पहनें लॉन्ग बूट्स

जब ब्लेजर ड्रेस को स्टाइल करने की बात होती है तो आपके फुटवियर भी एक बेहतरीन एक्सेसरीज साबित होते हैं। चूंकि ब्लेजर ड्रेस शॉर्ट होते हैं, इसलिए इनके साथ आपको फुटवियर सलेक्ट करते समय थोड़ा अधिक ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप ब्लेजर ड्रेस के साथ नो एक्सेसरीज लुक रखना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अपने स्टाइल को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ लॉन्ग बूट्स पहने जा सकते हैं। यह ब्लेजर ड्रेस के साथ काफी अच्छे लगते हैं। वहीं, अगर आपको लम्बे समय के लिए ब्लेजर ड्रेस स्टाइल करना हैं और लॉन्ग बूट्स में आपको गर्मी लगेगी तो आप बूट्स के जगह ग्लेडिएटर्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। ग्लेडिएटर्स की लेंथ को आप अपने अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। यह भी ब्लेजर ड्रेस के साथ उतने ही अच्छे लगते हैं।

तो आपको ब्लेजर ड्रेस के साथ कौन सी एक्सेसरीज सबसे अधिक अच्छी लगी और आप इसे इसके साथ कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

Leave a comment