Gajra
Hairstyle with Gajra

Gajra Hairstyle: गजरे को पुराने समय में महिलाएं अपने बालों में जरूर लगाती थीं। यह ना केवल उनके बालों को महकाता था, बल्कि उनके हेयरस्टाइल को भी अधिक खूबसूरत बनाता था। यहां तक कि पुरूष भी अपनी महिला साथी के लिए गजरे को खरीदना काफी पसंद करते थे। लेकिन आज के समय में महिलाओं के पास हेयर एक्सेसरीज की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी गजरे का क्रेज कम नहीं हुआ है। आलम यह है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स इसे अपने हेयरस्टाइल का हिस्सा बना चुकी हैं।

खासतौर से, अगर महिलाएं एथनिक वियर कैरी करती हैं तो उसमें अपने लुक को खास बनाने के लिए अक्सर गजरे को बालों में लगाती हैं। इतना ही नहीं, गजरे की मदद से कई तरह के हेयरस्टाइल्स को एक ब्यूटीफुल लुक दिया जा सकता है। हो सकता है कि आप भी खुद को एक पारंपरिक तरीके से तैयार करना चाहती हों और इसलिए आपने हेयर एक्सेसरीज के रूप में गजरे को चुना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ  ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो गजरे में काफी अच्छे लगते हैं-

Gajra Hairstyle: गजरे में मिडिल पार्टिंग स्लीक बन हेयरस्टाइल

अगर आपके घर में पूजा है या फिर कोई फंक्शन है तो ऐसे में आप मिडिल पार्टिंग स्लीक बन बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद आप बालों में हल्का हेयर स्प्रे लगाकर उसे सेट करें। अब आप पीछे से बालों को ट्विस्ट करते हुए एक बन बनाएं। हालांकि, बन बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बन हल्का टाइट हो ताकि आपको एक फिनिश्ड लुक मिल सकें। अपने बन को हेयर पिन की मदद से सिक्योर करें। अब आप इस हेयर स्टाइल को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।

गजरे में ट्विस्टेड ब्रेड हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल किसी पार्टी या मैरिज फंक्शन के लिए एकदम सही है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर साइड पार्टिंग करें। इसके बाद, आप फ्रंट से हेयर लेकर उससे साइड ब्रेड बनाएं। अब आप इस पर पिन लगाएं। इसके बाद आप सारे बचे हुए बालों को लेकर ब्रेड बनाएं। ब्रेड स्टाइल को आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। लेकिन ब्रेड बनाने के बाद उसे हल्का सा लूज करें ताकि आपके बालों में अधिक वॉल्यूम नजर आए। अब आप गजरे की मदद से बालों को हल्का रैप लुक दें। गजरे के कारण यह हेयरस्टाइल बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है और आपको एक हैवी लुक मिलता है।

गजरे में बन विद ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप अपने हेयरस्टाइल को लेकर थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस तरह हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है। हालांकि, इस हेयरस्टाइल के लिए आपको नकली हेयर की भी जरूरत पड़ेगी। इस हेयरस्टाइल को क्रिएट करने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करते हुए मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद, आप बालों से बन बनाएं। आप कोई भी सिंपल बन बना सकती हैं, क्योंकि बाद में इसे गजरे से कवर किया जाना है। हालांकि, बन बनाने के बाद आप एंड्स से थोड़े बाल छोड़ दें। अब आप उसी एंड्स के साथ नकली बालों को लेते हुए ब्रेड बनाएं। आप अपनी पसंद से ब्रेड्स की लेंथ को सलेक्ट कर सकती हैं। अब आप गजरे को लें और सबसे पहले उससे अपने बन पर अच्छी तरह लपेंटे। आपका गजरा बन को पूरी तरह से कवर कर देगा। इसके बाद आप ब्रेड पर भी गजरे को लपेंटे। इस तरह, इस हेयरस्टाइल में आपके हेयर से ज्यादा गजरा ही हाइलाइट होगा।

कलर्ड गजरे के साथ बन हेयरस्टाइल

अगर आप एक सिंपल हेयरस्टाइल में भी एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप गजरे के साथ भी थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो जाए। आमतौर पर, महिलाएं गजरे में केवल व्हाइट कलर को ही सलेक्ट करती हैं। लेकिन अगर आप पिंक या येलो आदि साड़ी को पहन रही हैं तो ऐसे में उसके साथ आप प्लेन गजरा इस्तेमाल करने की जगह व्हाइट और पिंक या येलो के कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद बालों की पार्टिंग किए बिना ही उसे पीछे ले जाएं और बन बनाएं। अब आप इसमें कलर्ड गजरे की लेयरिंग करें। यह आपके लुक को खास बनाएगा। इस हेयरस्टाइल को बनाते समय ध्यान दें कि इसमें हेयरस्प्रे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। चूंकि आप हेयर पार्टिंग नहीं कर रही हैं, इसलिए अगर आप फ्रंट हेयर में हेयरस्प्रे यूज करेंगी तो इससे बाल बहुत ग्रीसी व चिपके हुए नजर आएंगे।

डबल लेयर गजरे के साथ बन हेयरस्टाइल

कई बार गजरे को स्टाइल करने का आपका तरीका भी हेयरस्टाइल और बालों के लुक को बहुत अधिक प्रभावित करता है। मसलन, अगर आप गजरे से एक हैवी लुक चाहती हैं तो ऐसे में बन बनाने के बाद आप उसे गजरे से पूरी तरह से कवर कर सकती हैं। वहीं, सिंगल लेयर में भी गजरा काफी अच्छा लगता है और केजुअल्स में आप बन बनाने के बाद सिंगल लेयर गजरे को बालों में लगा सकती हैं। इसके अलावा, जो महिलाएं किसी खास अवसर पर बैलेंस लुक में गजरे को लगाना चाहती हैं तो ऐसे में बन बनाने के बाद आप गजरे की डबल लेयरिंग कर सकती हैं। इस तरह से गजरे को बालों में स्टाइल करने का लाभ यह होता है कि इससे आपका हेयरस्टाइल पूरी तरह से कवर नहीं होता है। वहीं डबल लेयरिंग आपके बालों को अधिक आकर्षक बनाती है।

तो अब आप गजरे में किस हेयरस्टाइल लुक को रिक्रिएट करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment