अगर साड़ी पहनकर हाइट लगती है छोटी तो इन टिप्स को करें फॉलो: Saree Styling Tips
Saree Styling Tips

साड़ी पहनकर हाइट लगती है छोटी तो इन टिप्स को करें फोलो : saree hacks for small height

हम साड़ी में अपने कद से कम दिखाई देते हैं और लंबी दिखने के लिए हम कुछ ऐसा करते भी नहीं है जिसके जरिए हमारी हाइट अच्छी खासी दिखाई दे।

Saree Styling Tips: अधिकतर सभी लोगों को साड़ी पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा ही रहता है। इसे स्टाइल और ड्रेप करने की भी बहुत सारे तरीके होते हैं। यह सभी तरीके बॉडी टाइप के हिसाब से ही चुनाव किए जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम साड़ी में अपने कद से कम दिखाई देते हैं और लंबी दिखने के लिए हम कुछ ऐसा करते भी नहीं है जिसके जरिए हमारी हाइट अच्छी खासी दिखाई दे। परंतु यह केवल एक स्टाइलिंग मिस्टेक होती है जिसे बेहद ही आसानी से ठीक किया जा सकता है। तो आइये आपको बताते है कि कुछ ऐसे ही आसान से टिप्स जिनके जरिए आप साड़ी में पतली और लंबी नजर आ सके।

Also read : बॉलीवुड की 5 मूवीस जिन्होंने स्टाइलिंग को दिया एक अलग अंदाज

इस तरह के बॉर्डर वर्क साड़ी का करें चुनाव

Saree Styling Tips
saree selection

फैशन के बदलते दौर में अगर देखा जाए तो आपको बहुत सारे डिजाइन साड़ियों में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन ऐसे में अगर आपकी हाइट कम है और आप चाहते हैं कि आपकी हाइट लंबी दिखाई दे तो आप चौड़े बॉर्डर की साड़ी को अवॉइड करें और जितना हो सके पतले डिजाइन वाली साड़ी का ही चुनाव करें। आपको बता दे की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आपको लंबा दिखाने की जगह आपकी बॉडी को ब्रॉड लुक देने का काम करती है। जिसकी वजह से आपकी हाइट कम दिखाई देती है।

इस तरह की ज्वेलरी को करें स्टाइल

jewellery styling
jewellery styling

जब हम साड़ी पहनते हैं तो साड़ी के साथ ज्वेलरी स्टाइल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर कहा जाए तो स्टाइलिंग के लिए ज्वेलरी का रोल अहम माना जाता है और इसके लिए आप कोशिश करें कि आउटफिट के साथ-साथ अपनी नेकलाइन के हिसाब से भी ज्वेलरी के डिजाइन का ही चुनाव करें। इसी के साथ अगर आप लंबे दिखाना चाहते हैं तो आपको स्टेटमेंट नेक पीस जैसे की रानी हार या लेयर वाले नेकलेस को स्टाइल करना चाहिए। यह दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इस तरह की नेकलाइन आपको काफी स्टाइलिश और लंबी दिखने में मदद करती है।

साड़ी के साथ इस तरह की नेकलाइन का करें चुनाव

blouse neckline
blouse neckline

अगर देखा जाए तो आज के समय में मार्केट में आपको कई तरह की नेकलाइन आसानी से देखने को मिल जाएगी और ऑनलाइन भी बहुत सारी नेक लाइन देखने को मिलती है लेकिन अगर आप लंबे दिखाई देना चाहते हैं तो कम चौड़े की जगह डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह की नेकलाइन में आप पतली किनारी लेस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको काफी स्टाइलिश लुक भी मिल जाता है। डीप नेकलाइन आपकी हाइट को भी लंबा दिखाने का काम करती है। अगर आप इस तरह से साड़ी को स्टाइल करते हैं तो आप काफी ज्यादा स्टाइलिश दिख सकते हैं।

अगर आपकी हाइट कम है और आप अपनी लंबाई दिखाना चाहते हैं या फिर पतली और लंबी दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस तरह के टिप्स को जरूर फॉलो करें। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं और अपने आप को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...