Negative Energy Vastu
Negative Energy Vastu

Negative Energy Vastu: वास्तु शास्त्र में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा के बारे में बताया गया है। आमतौर पर कई बार जाने-अनाजने में की गई छोटी-मोटी गलतियों से भी नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे जीवन, घर- परिवार, सेहत और यहां तक की नौकरी-व्यवसाय पर भी पड़ता है। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा विवादों को जन्म देती है, लोगों को आलसी, उदास और चिड़चिड़ा भी बना देती है। इसलिए वास्तु नियमों और सिद्धांतों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिसका संबंध आपकी रोजमर्रा के जीवन से होता है। इन बातों का ध्यान रखने पर नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

नेगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी के बारे में तो हम सभी ने सुना है। लेकिन सवाल यह है कि विभिन्न तरह की ऊर्जाओं से घिरे रहने के बाद आखिर इस बात का पता कैसे लगाएं कि घर पर नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं। आपको बता दे कि घर पर नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति में कुछ संकेत मिलने लगते हैं, जैसे कि परिवार के सदस्यों के बीच आए दिन वाद-विवाद या झगड़े होना, परिवार के किसी सदस्य का हमेशा बीमार रहना, इलाज के बाद भी सेहत में सुधार न होना, बार-बार किसी काम में अड़चन या रुकावट आना, कीमती वस्तु का खो जाना, बहुत प्रयास के बाद भी सफलता न मिलना, घर पर बेचैनी या उदासी महसूस होना आदि जैसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकती है. यहां बता दें कि, नकारात्मक ऊर्जा का अर्थ हमेशा अलौकिक या बुरी आत्माओं से नहीं होता, बल्कि घर पर असामान्य तरीके से रखी चीजों से भी हो सकता है जोकि नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है. इस लेख में हम आपको ऐसे ही चीजों के बारे में बताएंगे जिनकी मौजूदगी से तेजी से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। अगर आपके घर पर भी ये चीजें मौजूद हैं तो तुरंत इन्हें घर से बाहर निकाल फेंके।

तेजी से नेगेटिव एनर्जी बढ़ाती हैं ये चीजे

These things keep away from home
These things keep away from ho

1.टूटा हुआ शीशा:- टूटा हुआ शीशा भी घर पर रखना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि टूटा शीशा अशुभ माना जाता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है। टूटा शीशा के साथ ही घर पर कांच की कोई टूटी हुई वस्तु न रखें।

2. बंद या खराब घड़ी:- कई घरों में ऐसी घड़ी लगी होती है जो बंद पड़ी होती है। वास्तु शास्त्र में इसे घर के लिए बहुत ही अशुभ माना गया है। घर पर बंद या खराब घड़ी रखने से नेगेटिव एनर्जी तो बढ़ती ही हैं, साथ ही इससे काम में बाधाएं भी उत्पन्न होती है।

3. पुराना कैलेंडर:- कई घरों में यह भी देखा जाता है कि पुराना साल खत्म हो जाने के बाद भी पुराना कैलेंडर दीवार पर लटका रहता या किसी स्थान पर रखा रहता है, जोकि बहुत अशुभ है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर पुराना कैलेंडर रखने से तरक्की रुक जाती है। इसलिए इसे भी घर से हटा देना चाहिए।

These Plant keep away from home
These Plant keep away from home

4. कांटेदार पौधे:- घर पर लगे कांटेदार पेड़-पौधों को वास्तु शास्त्र अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि ऐसे पौधे तेजी से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। इसलिए भूलकर भी घर में कांटेदार पौधे नहीं होने लगाएं। इसके साथ ही ऐसे पेड़-पौधे भी नहीं लगाने चाहिए जिससे दूध की तरह चिपचिपा सफेद तरल पदार्थ निकलता हो।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...