googlenews
Negative Energy ; घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए हर रोज जरूर करें ये तीन काम
Negative Energy
Negative Energy : कई बार हमारे साथ लगातार ऐसी नकारात्मक घटनाए घटित होती चली जाती हैं, हमारा जीवन दूभर बन जाता है और हमे समझ नहीं आता कि हम क्या करें। असल में देखा जाए तो हर अच्छी या बुरी चीज के पीछे कुछ चीजें जिम्मेदार होती हैं। जैसे कि अगर बात करें बुरी और अनहोनी जैसी घटनाओं की तो इसकी पीछे हमारे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा एक बड़ी वजह होती है। ऐसे में अगर हम घर और आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का प्रयास करें तो काफी हद तक हमें बुरी और अप्रिय घटनाओं से छुटकारा मिल सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप घर और अपने आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकते हैं।

धूप बत्ती जरूर जलाएं Negative Energy : घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए हर रोज जरूर करें ये तीन काम

जी हां, अगर आपको अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करनी है, तो नियमित रूप से घर में धूप बत्ती जरूर जलाएं। खासकर लोबान का धुंआ घर की नकारात्मकता को दूर करने में बेहद कारगर होता है। इसलिए घर में सुबह या शाम को लोबान का धुंआ करें। 

शंखनाद से मिलेगा लाभ Negative Energy : घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए हर रोज जरूर करें ये तीन काम

वहीं शंखनाद भी घर को सकारात्मक बनाए रखने में लाभकारी सिद्ध होता है। इसलिए घर में नियमित रूप से पूजा अर्चना करें और उसके साथ ही शंखनाद करना न भूलें।

मुख्यद्वार पर करे जल का छिड़काव Negative Energy :घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए हर रोज जरूर करें ये तीन काम

सुबह के समय स्नान ध्यान करके किसी साफ पात्र में गंगाजल या सामान्य पानी लेकर उसका छिड़काव घर के मुख्य द्वार पर करें। इसे घर में सकारात्मक ऊजा का प्रवेश होता है और घर का वातावरण बेहतर बनता है। जिससे घर-परिवार के लोगों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है, साथ ही घर में पैसों का आगमन सुचारू रूप से होता है।