आजकल रेडीमेड ब्लाउज मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। देखने में स्टाइलिश और पारंपरिक साड़ी को न्यू लुक देते हैं। हर महिला पर रेडीमेड ब्लाउज फिट आये यह जरूरी नहीं। ऐसे में आपको टेलर या बुटीक का सहारा लेना ही पड़ता है।
फिटिंग हो मस्त
साड़ी में आपकी फिगर दिखे इसके लिए जरूरी है ब्लाउज फिटिंग में हो। ढीले-ढाले ब्लाउज से डिजाइनर साड़ी बेरौनक लगेगी।
कप साइज हो परफेक्ट
यदि कप साइज परफेक्ट नहीं होगा तो ब्लाउज की फिटिंग भी सही से नहीं आएगी। बहुतेरे टेलर एक ही साइज के पैड का प्रयोग करते हैं। ऐसे में ब्लाउज की फिटिंग सही नहीं आ पाती है। अब अगली बार पैडेड ब्लाउज के लिए सही कप साइज का निर्देश टेलर को दें।
फैब्रिक का चुनाव
ब्लाउज बनवाते समय उसके फैब्रिक पर ध्यान दें। साथ ही ब्लाउज में लाइनिंग का भी ध्यान रखें। ब्लाउज का फेब्रिक जार्जेट का हो तो लाइनिंग में साटिन या फेबरिक ज्यादा मोटा ना हो। ऐसा करने से ब्लाउज की फिटिंग ठीक नहीं आएगी।
बॉडी लैंग्वेज
स्टाइलिश दिखना है तो ब्लाउज का ऐसा डिजाइन चुनें जो आपकी बॉडी शेप को डिफाइन करें। बाहें मोटी है तो ब्लाउज के बाजू की लंबाई कोहनी तक रखें। पेट पर चर्बी दिखती है तो ब्लाउज की लंबाई ज्यादा रखवाए। अगर आपके गर्दन की लंबाई कम है या फिर आप की डबल चिन है तो वी नेक गला बनवाएं। गोल और चकोर शेप के ब्लाउज सभी तरह की महिलाओं पर फबते हैं।
रंगों का रखें ध्यान
साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज अच्छा लगता है लेकिन आजकल कंट्रास्ट रंगो का ट्रेंड है।लाल, नीला, ऑरेंज, हरा, ग्रीन, बैंगनी रंग के ब्लाउज आप किसी भी और कई तरह की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
