जब लुक की बात की जाए तो सबसे पहले आपकी आंखें ही नोटिस होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अलकॉन ने फ्रेश लुक कलर आई कॉन्टेक्ट लेंसेस लॉन्च किए हैं। जिसमें ब्लू, ग्रे, ग्रीन, प्योर हेज़ल, फिरोज़ी कलर और स्पार्कलिंग ब्राऊन कलर मौजूद हैं। जिसे आप पार्टी लुक के लिए ग्रीन लेंसस, कैजुअल लुक के लिए हनी लेंसस, डेट लुक के लिए ब्लू लेंसस और वेडिंग लुक के लिए वाईलेट लेंसेस यूज़ कर सकती हैं। ये कलर आई कॉन्टेक्ट लेंसेस आपकी पर्सनैलिटी को तो निखारता ही है साथ में कूल लुक भी देता है। यही नहीं फ्रेश लुक आई कॉन्टेक्ट लेंसेस ग्लैमर लुक के साथ आपकी आंखों की केयर भी करता है।

वन डे डिस्पोजेबल कलर कॉन्टेक्ट लेंसेस बॉक्स की कीमत- 900 रुपये है जिसमें 10 लेंसस अवेलेबल हैं और मंथली बॉक्स की कीमत- 995 रुपये है, जिसमें 2 लेंसेस अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें –

एंटी एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स

6 प्रमुख स्किन प्रॉब्लम्स और उनके उपाय

त्वचा को सेहतमंद रखेंगे ये फल

घरेलू नुस्खों से चेहरे से हटाएं दाग धब्बे

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।