Hindi kids story

Hindi kids story: पुराने समय में एक गुलाम था, जिसका नाम था एंड्रोक्लीज । उसका मालिक उस पर खूब जुल्म ढाया करता था । परेशान होकर एक दिन वह भाग निकला और जंगल में पहुँच गया। एक बार वह जंगल में कहीं जा रहा था कि उसे सामने एक शेर दिखाई दिया। एंड्रोक्लीज के मन में आया कि वह फौरन भागकर अपनी जान बचाए, पर तभी उसने देखा, शेर बहुत दुःखी है और बार-बार अपना सीधा पंजा आगे बढ़ा रहा है। एंड्रोक्लीज को लगा, वाकई शेर किसी परेशानी में हैं और उससे मदद माँग रहा है ।

एंड्रोक्लीज ने पास जाकर देखा, शेर का दाहिना पंजा वाकई सूजा हुआ था और उसमें से खून निकल रहा है। उस पंजे में उसे एक बड़ा-सा काँटा नजर आया। कष्ट के मारे शेर की आँखों से आँसू निकल रहे थे। एंड्रोक्लीज ने प्यार से शेर के पंजे को हाथ में लेकर उसमें से काँटा निकाल दिया। फिर उसे धोकर अच्छी तरह पट्टी बाँध दी। इससे शेर को बड़ी राहत मिली। उसने कृतज्ञता भरी आँखों से एंड्रोक्लीज को देखा और उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। एंड्रोक्लीज शेर के साथ-साथ उसकी गुफा में जा पहुँचा और उसके साथ ही रहने लगा ।

aesop ki kahani

होते-होते यह बात राजा तक भी पहुँची कि एंड्रोक्लीज और शेर की बड़ी पक्की दोस्ती है। उसने एक दिन दोनों को पकड़वाकर अपने महल में बुलवाया। उसके बाद कई दिनों तक उस शेर को भूखा रखा गया । फिर उसके पिंजरे में एंड्रोक्लीज को छोड़ दिया गया। भूखे शेर ने अपने पिंजरे में एक आदमी को देखा तो बड़ी तेजी से छलाँग लगाकर उसके पास पहुँचा, ताकि उसे मारकर खा जाए, लेकिन जैसे ही वह एंड्रोक्लीज के पास आया, उसने उसे पहचान लिया और प्यार से उसका हाथ चाटने लगा ।

राजा ने यह देखा तो हैरान रह गया। उसने उसी समय एंड्रोक्लीज को दासता से मुक्ति देकर अपने दरबार में रख लिया और शेर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया ।

सीख : जानवर भी आदमियों की तरह ही दोस्ती और वफादारी को बहुत अच्छी तरह निभाते हैं ।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…