Overview: महवश को अनफॉलो करने के बाद युजवेंद्र चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से तो बल्लेबाज अक्सर गच्चा खा जाते हैं, लेकिन इन दिनों चहल खुद अपनी जिंदगी में उलझे हुए नजर आ रहे हैं।
Yuzvendra Chahal Cryptic Post: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से तो बल्लेबाज अक्सर गच्चा खा जाते हैं, लेकिन इन दिनों चहल खुद अपनी निजी जिंदगी की गुगली में उलझे हुए नजर आ रहे हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम मशहूर आरजे महवश के साथ काफी समय से सुर्खियों में था।
हालांकि, सोशल मीडिया की दुनिया में अब एक ऐसी हलचल हुई है जिसने इन दोनों के ‘ब्रेकअप’ पर मुहर लगा दी है। खबर है कि क्रिकेटर ने महवश को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है।
क्या खत्म हुआ महवश-चहल का रिश्ता?

बीते कई महीनों से चहल और आरजे महवश को अक्सर साथ देखा जा रहा था, जिससे इनके लिंकअप की खबरों को हवा मिली। लेकिन अचानक दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। आज के दौर में अनफॉलो करना किसी रिश्ते के अंत का सबसे बड़ा संकेत माना जाता है। इस कदम के तुरंत बाद चहल ने एक ‘क्रिप्टिक पोस्ट’ साझा की, जिसने आग में घी का काम किया है।
चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
चहल ने श्रीमद भगवत गीता का एक गहरा संदेश साझा करते हुए लिखा- “समय की बात कभी नहीं होती, प्रायोरिटी की बात हमेशा होती है। अगर कोई आपकी प्रायोरिटी है, तो आप उसके लिए समय निकाल ही लेंगे।” फैंस इस पोस्ट को सीधे तौर पर महवश से जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि चहल ने इस पोस्ट के जरिए यह इशारा किया है कि रिश्ते में वक्त की कमी नहीं, बल्कि अहमियत की कमी थी।
शेफाली बग्गा के साथ बढ़ती नजदीकियां
महवश के साथ अनबन की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का नाम अब एक और नई शख्सियत के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में चहल को ‘बिग बॉस’ फेम और एंकर शेफाली बग्गा के साथ एक प्राइवेट डिनर पर स्पॉट किया गया। जैसे ही दोनों की तस्वीरें वायरल हुईं, गॉसिप के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि क्या चहल की लाइफ में नई एंट्री हो चुकी है? हालांकि, न तो चहल ने और न ही शेफाली ने अब तक इस पर कोई सफाई दी है, जिससे सस्पेंस और गहरा गया है।
धनश्री से हो चुका है तलाक
युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी पिछले कुछ सालों से काफी उथल-पुथल भरी रही है। उनकी और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। चंद मुलाकातों के बाद दोनों ने शादी कर ली और सोशल मीडिया पर इस जोड़े को खूब प्यार मिला। लेकिन यह रिश्ता 5 साल भी पूरा नहीं कर सका।
खबरों की मानें तो 2022 से ही उनके बीच दरार पड़नी शुरू हो गई थी। लंबे समय तक चले मनमुटाव और सोशल मीडिया पर आई अफवाहों के बाद, आखिरकार मार्च 2025 में इस कपल ने कानूनी रूप से तलाक ले लिया। धनश्री से अलग होने के बाद चहल का नाम लगातार अलग-अलग चेहरों के साथ जुड़ता रहा है, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि चहल की जिंदगी में ‘परफेक्ट पार्टनर’ की तलाश अभी भी जारी है।
