katrina kaif makeup brand
Katrina kaif makeup brand Credit: Instagram

Overview:

बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कैटरीना कैफ को भाषा से लेकर एक्टिंग स्किल्स तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज कैटरीना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि बेहद सेक्सेसफुल बिजनेस वूमन भी है।

Katrina Kaif Makeup Brand: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को उनकी खूबसूरती और हिट फिल्मों के साथ ही एक सफल बिजनेस वूमन के रूप में भी जाना जाता है। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कैटरीना को भाषा से लेकर एक्टिंग स्किल्स तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज कैटरीना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि बेहद सेक्सेसफुल बिजनेस वूमन भी है। इस ब्रांड की सफलता के मामले में भी वे बाकी एक्ट्रेसेस से काफी आगे हैं।

प्लानिंग के साथ शुरू किया बिजनेस

साल 2019 में कैटरीना ने अपना ब्यूटी ब्रांड ‘के ब्यूटी’ लॉन्च किया। कैटरीना ने अपने ब्रांड की शुरुआत पूरी रणनीति के साथ की। सबसे पहले उन्होंने साल 2018 में रिटेल कंपनी नायका के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें कैटरीना ने करीब 2.04 करोड़ रुपए निवेश किए। साल 2021 तक यह निवेश बढ़कर करीब 22 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इस निवेश से कैटरीना के आगे की बिजनेस का बेस तैयार हुआ। साल 2019 में उन्होंने नायका के साथ मिलकर ब्रांड ‘के ब्यूटी’ की स्थापना की। आज यह ब्रांड महिलाओं की पसंद बना हुआ है।

मेकअप में बचपन से रुचि

कैटरीना ने अपने कई इंटरव्यूज में यह बताया है कि उन्हें बचपन से ही मेकअप में रुचि है। यही कारण था कि एक्टिंग में करियर बनने के साथ ही उन्होंने ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया। हालांकि कैटरीना कैफ अकेली नहीं हैं, जिन्होंने अपना ब्रांड लॉन्च किया है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर कृति सनोन और मीरा राजपूत का भी नाम शामिल है। हालांकि सफलता के मामले में कैटरीना सबसे आगे हैं।

और आज बना बड़ा ब्रांड

आज 15 लाख से ज्यादा कस्टमर ‘के ब्यूटी’ के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। कंपनी ने करीब 62 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।स्टोरीबोर्ड-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में ‘के ब्यूटी’ ने करीब 240 करोड़ रुपए रेवेन्यू अर्जित किया है। दूसरी ओर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ब्यूटी ब्रांड 82°ई साल 2024 में करीब 25 करोड़ रुपए के घाटे में बताया जा रहा है। वहीं एक्ट्रेस कृति सनोन ने यूथ की जरूरतों को समझकर स्किनकेयर ब्रांड ‘हाइफन’ लॉन्च किया। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस ब्रांड ने अपने पहले ही साल में 100 करोड़ रुपए का रेवेन्यू बनाया। हालांकि इसके बावजूद कंपनी साल 2023-24 में करीब 25 लाख रुपए के घाटे में रही।

ऋतिक रोशन ने किया कमाल

ब्यूटी ब्रांड के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैशन ब्रांड्स भी लॉन्च कर रखे हैं। इनमें ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के आसपास कोई नहीं पहुंच पाया है। ऋतिक ने साल 2013 में फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड ‘एचआरएक्स’ को लॉन्च किया था। अपने स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली कपड़ों व अन्य एक्सेसरीज के कारण इस ब्रांड को लोगों का भरपूर प्यार मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एचआरएक्स ने करीब 1000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू बनाया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के क्लोदिंग ब्रांड WROGN की आय में करीब 29 प्रतिशत की कमी आई है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्रांड नुश, सोनम कपूर का ब्रांड रीजन, शाहिद कपूर का ब्रांड स्कल्ट, सभी मुनाफा कमाने की दौड़ में काफी पिछड़ी हुई हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...