Katrina Kaif Dresses: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की फैशन आइकन हैं। इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस की हर एक ड्रेस, एक स्टाइल स्टेटमेंट है। किसी भी अवार्ड फंक्शन की बात हो या फिर पार्टीज की, कैट अपने डिजाइनर आउटफिट्स से सभी को इंप्रेस कर देती हैं। लेकिन खास बात यह है कि वेकेशन और लेजी वीकेंड पर वह हमेशा बहुत ही सिंपल ड्रेसेज में नजर आती हैं। कैट के कैजुअल आउटफिट्स कमाल के हैं। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी विदआउट मेकअप तस्वीरें शेयर करती हैं। स्टेटमेंट स्कर्ट, डेनिम डंगरी और ब्रीजी कॉटन ड्रेसेज कैटरीना की फेवरेट हैं। चलिए जानते हैं कैटरीना की वार्डरोब के कैजुअल आउटफिट्स, जिन्हें अपनाकर आप भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
ऑफ शोल्डर कॉटन ड्रेस
पिछले दिनों कैटरीना कैफ और विकी कौशल यूएस में वेकेशन मनाने गए। इस दौरान कैटरीना ने अपनी कई पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। हमेशा की तरह इस बार भी कैटरीना नो मेकअप लुक में नजर आईं। कंफर्ट फैशन को पसंद करने वाली कैट ने फ्लावर प्रिंट का ऑफ शोल्डर कॉटन ड्रेस चुना। इस व्हाइट ड्रेस पर पर्पल फ्लावर डिटेलिंग थी। ड्रेस के शोल्डर पर लगी फ्रिल इसे क्यूट लुक दे रही थी।
टिप-टॉप : अगर आप भी वेकेशन पर इस तरह की ऑफ शोल्डर शॉर्ट कॉटन ड्रेस वियर कर रही हैं तो कोशिश करें कि उसके नीचे कोई टाइट शॉर्ट वियर करें, जिससे आपको अनकंफर्टेबल महसूस न हो। इस तरह की ड्रेसेज के साथ स्नीकर्स ट्रेंड में हैं। यह आपको आराम भी देंगे।
ओवर साइज शर्ट, टी-शर्ट हैं ट्रेंडिंग
इन दिनों ओवर साइज शर्ट और टी-शर्ट काफी ट्रेंडिंग हैं। 38 साल की कैटरीना हमेशा ट्रेंड सेटर रही हैं। हाल ही में वे ब्लू एंड व्हाइट लाइनिंग शर्ट और डेनिम में नजर आईं। इस ओवर साइज शर्ट की स्लीव्स को उन्होंने फॉल्ड कर रखा था। मैसी हेयर बन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
टिप-टॉप : ओवर साइज शर्ट और टी शर्ट इन दिनों काफी चलन में हैं। ये स्लिम गर्ल्स के साथ ही प्लस साइज गर्ल्स के लिए भी अच्छा ऑप्शन है। बस ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा लंबी न हो। ये जींस के साथ ही डेनिम शॉर्ट और टाइट स्कर्ट के लिए भी अच्छी लगती है।
ऑल डेनिम लुक है परफेक्ट
कैटरीना कैफ को डेनिम बहुत पसंद है। वह अक्सर डेनिम को फैशनेबल तरीके से ड्रेस अप करती नजर आती हैं। कैट ने सिंपल लुक अपनाते हुए डेनिम शॉर्ट के साथ व्हाइट बॉडीकॉन टॉप वियर किया। इसके उपर कैटरीना ने नॉटेड डेनिम शर्ट वियर की। अपने लुक को और इंप्रेसिव दिखाने के लिए उन्होंने बोल्ड आई मेकअप लुक अपनाया। और न्यूड मेकअप चुना।
टिप-टॉप : डेनिम आउटफिट्स हर सीजन में, हर पैटर्न में ट्रेंडिंग रहते हैं। कैटरीना का यह आउटफिट वेकेशन, डे आउट या फिर लंच ब्रंच के लिए शानदार है। व्हाइट की जगह आप ब्लैक टॉप भी ट्राई कर सकती हैं।
डंगरी से पाएं डिफरेंट लुक
कैटरीना भले ही सिंपल लुक अपनाएं लेकिन वे अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं। इसी कड़ी में कैटरीना ने डेनिम डंगरी को चुना। राजस्थान में वेकेशन मनाने के दौरान कैटरीना ने ब्लैक डेनिम डंगरी वियर की। इसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट चैक शर्ट पहनी। कैट का यह लुक बहुत ही शानदार और डिफरेंट है। सिंपल पोनीटेल और ब्लैक कैप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
टिप-टॉप : डंगरी आपको डिफरेंट लुक देंगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इसकी फिटिंग एकदम परफेक्ट हो। इन्हें शर्ट के साथ वियर करना एक अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आपका अपर बॉडी हैवी है तो आपको डंगरी वियर करना अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि इससे आपका लुक और हैवी नजर आएगा।
फ्लावर प्रिंट सूट है शानदार
वूमन फॉर्मल सूट काफी समय से चलन में हैं, लेकिन कैटरीना ने इसी में कुछ नया ट्राय किया। एक्ट्रेस ने फ्लावर प्रिंट सूट वियर किया। इस ब्लैक सूट पर पिंक फ्लावर प्रिंट था। साथ में कैटरीना ने बेज कलर का टॉप वियर किया। लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया।
टिप-टॉप: अगर आप किसी ऑफिस पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सूट एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। हालांकि इसकी फिटिंग और प्रिंट आपको हमेशा अपनी पर्सनालिटी से मैच करता हुआ ही चुनना चाहिए।
कलरफुल क्रोशिया टॉप विद डेनिम
कैटरीना कंफर्ट फैशन पसंद करती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने चुना है कलरफुल क्रोशिया टॉप। एक्ट्रेस ने मल्टीकलर क्रोशिया टॉप के साथ कॉन्ट्रास्ट में डेनिम वियर की। हर बार ही तरह कैटरीना ने नो मेकअप लुक को अपनाया। ओपन हेयर में कैट बहुत ही ब्यूटिफुल नजर आ रही थीं।
टिप-टॉप: क्रोशिया टॉप का जमाना एक बार फिर लौट आया है। आप इन्हें अपनी हॉलिडे वार्डरोब का हिस्सा बनाकर शानदार पिक्चर्स क्लिक करवा सकती हैं। अगर आप बीच हॉलिडे पर जा रही हैं तो ऐसी एक ड्रेस अपने साथ जरूर कैरी करें। इसमें आपको टॉप से लेकर शॉर्ट फ्रॉक, लॉन्ग फ्रॉक और ट्राउजर तक मिल जाएंगे।
चैक फ्रॉक में चमकेंगी आप
वेकेशन की शौकीन कैटरीना हॉलिडे वार्डरोब बहुत ही समझदारी से चुनती हैं। अपनी मालदीव वेकेशन के दौरान कैटरीना ने व्हाइट एंड ब्लू कलर की मिडी ड्रेस वियर की। इस चैक ड्रेस में कैटरीना बहेद खूबसूरत लग रही थीं। ड्रेस की नूडल्स स्ट्रैप्स इसे ग्लैमरस लुक दे रही थीं।
टिप-टॉप: प्लस साइज की गल्र्स को हमेशा छोटे प्रिंट को प्रिफर करने चाहिए, इससे आप स्लिम नजर आती हैं। इतना ही नहीं छोटे चैक्स हमेशा आपको परफेक्ट और पतला दिखाएंगे। इसलिए आप इन्हें चुन सकती हैं।
क्लासिक स्नीकर्स से करें लुक कंप्लीट
सेंट पीटर्सबर्ग में वेकेशन के दौरान कैटरीना ने स्टेला जीन का डिजाइनर लैवेंडर ग्राफिक प्रिंट टी-शर्ट वियर की। टी-शर्ट की रिब्ड क्रू नेक और रोल्ड स्लीव्स इस कैजुअल टी शर्ट को डिफरेंट लुक दे रही थी। वहीं स्टेटमेंट मेकिंग मिनीस्कर्ट ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। स्कर्ट के नीले, काले और गुलाबी पोल्का डॉट्स और फ्लावर प्रिंट, रूच्ड साइड सीम और एक तरफ कैस्केडिंग रफल के कारण यह स्कर्ट काफी शानदार लग रही थी। कैट ने व्हाइट स्नीकर्स से लुक को कंप्लीट किया। कैट की इस ड्रेस की कीमत करीब तीस हजार रुपए है।
टिप-टॉप : स्टेटमेंट स्कर्ट वियर करना आपको काफी क्लासिक लुक देता है। स्कर्ट के साथ आप कोई भी कॉन्ट्रास्ट टी शर्ट वियर कर सकती हैं। वेकेशन पर जा रही हैं तो स्नीकर्स वियर करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।