Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash
Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash

Summary: "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में युजवेंद्र चहल ने रिश्ते की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले– ‘पूरा इंडिया जान चुका है’

तलाक के बाद से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में चहल ने मजाकिया लहजे में कहा, "पूरा इंडिया जान चुका है," जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई।

Chahal and RJ Mahvash Relation: क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने खेल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से उनका धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है, तब से आरजे महवश के साथ उनके रिश्ते की चर्चा हर तरफ हो रही है। भले ही दोनों कई बार कह चुके हैं कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट पर एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। 

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash
Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash

भले ही दोनों ने अब तक यह कहा हो कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स पर उनकी मौजूदगी कुछ और ही कहानी बयान करती है। दोनों को एक साथ कई बार देखा गया है, कभी रेस्टोरेंट्स में, कभी छुट्टियों पर, तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट्स में एक-दूसरे के लिए तारीफ करते हुए। अब इसी अफवाह की आंच हाल ही में “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के सेट तक भी पहुंच गई। जब शो में चहल मेहमान बनकर आए, तो शो की मस्ती भरी फिज़ा में उनके रिश्ते को लेकर जमकर चुटकियां ली गईं।

शो में महिला के भेष में बैठे हुए कृष्णा अभिषेक चहल को मजाक में ‘जूसी चहल’ कहकर बुलाते हैं और फिर कपिल से कहते हैं, “जरा इसे लड़की की नजर से देखो, बहुत जूसी है!” माहौल और भी दिलचस्प तब हुआ जब सोशल मीडिया पर महवश के साथ चहल की पोस्ट्स की ओर इशारा करते हुए कृष्णा ने कहा, “डरते क्यों हो? इंस्टाग्राम पर तो देख लिया है… ज्यादा डरते तो नहीं हो।”

इसके बाद किकू शारदा एक स्टंट करते हुए चहल का बैग देखने लगते हैं और व्हाइट शर्ट पर एक लिपस्टिक के निशान की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “क्या चल रहा है चहल जी? कौन है यह? पूरा देश जानना चाहता है।” जवाब में चहल मुस्कुराते हुए कहते हैं, “इंडिया जान चुका है”। वहीं साथ बैठे ऋषभ पंत भी कहते हैं, “अब तो फ्री है यह” और ठहाके लगते हैं। अब भले ही यह सब मस्ती-मजाक में हुआ हो, लेकिन इस शो ने उन कयासों को और हवा दे दी है, जो पिछले एक साल से लगाई जा रही हैं।

Yuzvendra Chahal and RJ Mahwash
Yuzvendra Chahal and RJ Mahwash

आरजे महवश को चहल के आईपीएल मैचों में देखा गया है, जब चहल चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। उनके इंस्टा पोस्ट्स में भी चहल के लिए समर्थन और तारीफ झलकती रही है। इतना ही नहीं, हाल ही में दोनों एक विज्ञापन में साथ नजर आए थे, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं।

गौरतलब है कि चहल और धनश्री ने 20 मार्च 2025 को ऑफिशियल तरीके से तलाक हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे दोनों 2022 से ही अलग रह रहे थे। उस वक्त दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ रहस्यमयी पोस्ट्स भी की थीं, जो उनके रिश्ते में दरार की ओर इशारा कर रही थीं। अब चहल की यह बात कि “इंडिया जान चुका है”, मजाक में थी या सच्चाई का इशारा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन फिलहाल तो लोग इसे एक सच मान रहे हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...