Arun Govil As Dashrath In Ramayana
Dipika Chikhlia Unhappy With Arun Govil's As Dashrath

Overview:

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में कास्ट किए जाने पर नाराजगी जताई है।

Dipika Chikhlia Unhappy With Arun Govil’s As Dashrath: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी को राम-सीता के किरदार में देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। रणबीर और सई के साथ-साथ सनी देओल, अमिताभ बच्चन और यश जैसे कई बड़े सितारे भी फिल्म में मौजूद हैं। खास बात यह है कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस बार राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे। ऐसे में उनकी ‘सीता’ रहीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इस कास्टिंग से काफी नाराज नजर आ रही हैं।

दिपिका चिखलिया को नहीं ठीक लगी, अरुण गोविल की दशरथ के रूप में कास्टिंग

हाल ही टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविल को दशरथ के रूप में कास्ट किए जाने पर नाराजगी जताई है। दीपिका ने कहा, “मेरे लिए अरुण गोविल को दशरथ के रूप में देखना थोड़ा संदर्भ से बाहर लगता है”। 1987 में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया मानती हैं। कि राजा दशरथ का किरदार स्वीकार करना अरुण गोविल की निजी पसंद है। लेकिन, उन्हें भगवान राम की छवि से अलग देख पाना कठिन है। “अगर आपने भगवान राम की भूमिका निभाई है, तो आप हमेशा के लिए राम ही रह जाते हैं”।

रणबीर कपूर की रामायण के लिए नहीं किया गया, दीपिका चिखलिया से संपर्क

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बताया कि नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ के लिए उनसे कभी संपर्क नहीं किया गया। दीपिका कहती हैं कि फिल्म के मेकर्स या कोई भी उनसे बात करने तक नहीं आया। उन्होंने साफ किया कि अगर उनसे फिल्म में कोई भूमिका निभाने को कहा भी जाता, तो शायद वे उसे स्वीकार नहीं करती, क्योंकि वे खुद को सीता के अलावा किसी और किरदार में नहीं सोच सकती हैं।

2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा ‘रामायण’ पार्ट 1

रामायण के मेकर्स ने हाल ही फिल्म का इंट्रो वीडियो शेयर किया है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर को भगवान राम और यश को रावण के रूप में देखा जा सकता है। आपको बता दें फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। जिसमें रामायण पार्ट 1 दिवाली 2026 और रामायण पार्ट 2 दिवाली 2027 में आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...