Summary: दीपिका चिखलिया के असली राम की कहानी

दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता की भूमिका से पूरे देश में अपनी पहचान बनाई। शादी के बाद उन्होंने पति हेमंत टोपिवाला के कॉस्मेटिक्स व्यवसाय में सक्रिय योगदान दिया।

Dipika Chikhlia Love Story: टीवी की दुनिया में यदि किसी किरदार ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है, तो वह है रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण की “माता सीता”। इस भूमिका को निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को आज भी लोग सीता के रूप में ही पहचानते हैं। 1987 में प्रसारित हुए इस धारावाहिक ने उन्हें हर घर का हिस्सा बना दिया। राम बने अरुण गोविल के साथ इनकी जोड़ी आज भी कई जगहों पर देखी जा सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीता यानी दीपिका चिखलिया के असली राम कौन हैं? इनका नाम हेमंत टोपिवाला है और एक बड़े बिजनेसमैन हैं। 

दर्शक अक्सर दीपिका को उनके ऑन स्क्रीन “राम” यानी अरुण गोविल के साथ याद करते हैं, लेकिन उनके असल जीवन के “राम” उनके पति हेमंत टोपिवाला हैं। हेमंत टोपिवाला किसी फिल्मी दुनिया से नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया से जुड़े हैं। वह श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टो कॉस्मेटिक्स कंपनी के मालिक हैं। यह फैमिली बिजनेस 1961 से चल रहा है।

दीपिका और हेमंत की मुलाकात भी फिल्मों के जरिए ही हुई। दीपिका की डेब्यू फिल्म “सुन मेरी लैला” की शूटिंग के दौरान वह श्रृंगार काजल के विज्ञापन के लिए मॉडलिंग कर रही थीं। उसी समय हेमंत शूट देखने पहुंचे और पहली बार दोनों की नजरें मिलीं। उस मुलाकात ने दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए जगह तो बना दी, लेकिन यह रिश्ता उस समय आगे नहीं बढ़ सका।

सालों बाद किस्मत ने उन्हें फिर मिलवाया। हेमंत ने एक दिन दीपिका को उनके घर के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में देखा। उस समय तक हेमंत अपने पिता के बीजनेस में कदम रख चुके थे। दिलचस्प बात यह है कि दीपिका उनके मन से कभी उतरी ही नहीं थीं। एक पारिवारिक मित्र के जरिए 28 अप्रैल 1991 को दोनों की फिर से मुलाकात हुई।

दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दिन दोनों ने लगभग दो घंटे बातचीत की और तुरंत यह तय कर लिया कि वे शादी करेंगे। अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को दीपिका के जन्मदिन पर दोनों परिवार की मौजूदगी में रोका की रस्म पूरी की गई और उसी साल दोनों की शादी भी हो गई। आज तीन दशक से अधिक समय गुजरने के बाद भी यह रिश्ता पहले की तरह मजबूत और मधुर बना हुआ है।

विवाह के बाद दीपिका ने फिल्मों में काम कम कर दिया। इसका एक कारण यह भी था कि दर्शक उन्हें सीता के रूप में पूजते थे और वह अपनी इस इमेज को बनाए रखना चाहती थीं। इसके साथ ही उन्होंने पति हेमंत के कॉस्मेटिक्स बिजनेस की मार्केटिंग और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल ली। इसी बीच वह दो बेटियों निधि टोपिवाला और जूही टोपिवाला की मां भी बनीं। आज हेमंत टोपिवाला की कुल संपत्ति लगभग 38 करोड़ रुपये बताई जाती है। दीपिका और हेमंत का परिवार मुंबई के जुहू इलाके में रहता है। 

दीपिका ने राजनीति में भी कदम रखा। 1991 में वह गुजरात के वडोदरा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुनी गईं। इस तरह उन्होंने न सिर्फ मनोरंजन जगत, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...