Amitabh Bachchan entry in Ranbir Kapoor 4000 crore film Ramayana this will play the role of Sugriva
Amitabh Bachchan entry in Ranbir Kapoor 4000 crore film Ramayana this will play the role of Sugriva

Overview: रणबीर कपूर की 4000 करोड़ी ‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन की एंट्री

मेगा-बजट फिल्म रामायण में एक और अहम किरदार की एंट्री हुई है - सुग्रीव। चर्चा है कि यह महत्वपूर्ण भूमिका अमित सियाल को मिली है, जिन्हें ओटीटी की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है।

Ranbir Kapoor Ramayana New Actor Entry: नीतेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म ‘रामायण’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जैसे-जैसे इस प्रोजेक्ट की रिलीज डेट पास आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। खबरों के अनुसार, फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होने वाला है। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साईं पल्लवी माता सीता की भूमिका में दिखेंगी।

हाल ही में, इस मेगा-बजट फिल्म में एक और अहम किरदार की एंट्री हुई है – सुग्रीव। चर्चा है कि यह महत्वपूर्ण भूमिका अमित सियाल को मिली है, जिन्हें ओटीटी की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन जटायु का किरदार निभाने के साथ अपनी आवाज भी देने वाले हैं।

ओटीटी किंग अब बनेंगे सुग्रीव

अमित सियाल का नाम पिछले कुछ सालों में डिजिटल स्पेस में खूब चमका है। उनकी वेब सीरीज जैसे ‘महारानी’, ‘जामतारा’, ‘इनसाइड एज’ और ‘मिर्जापुर’ में उनके दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है। इस साल भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। खासकर उन्होंने ‘रेड 2’ और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों में अपने टैलेंट का दम दिखाया। उनके इसी मल्टी टेलेंट को देखते हुए, नीतेश तिवारी ने उन्हें ‘रामायण’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना है। यह किरदार उनके करियर के लिए एक नया और बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

क्या है सुग्रीव का महत्व?

रामायण की कथा में सुग्रीव का किरदार बेहद महत्वपूर्ण है। वह किष्किंधा के राजा और वानरों के सेनापति थे। जब उनके भाई बालि ने उन्हें राज्य से बेदखल कर दिया, तब भगवान राम ने उनकी मदद की और उन्हें उनका खोया हुआ सम्मान और सिंहासन वापस दिलाया। इस मदद के बदले, सुग्रीव ने माता सीता की खोज में अपनी विशाल वानर सेना को राम के साथ भेजा। इस तरह, सुग्रीव ने भगवान राम की विजय में एक बड़ी भूमिका निभाई। इस किरदार को पर्दे पर जीवंत करना किसी भी कलाकार के लिए एक चुनौती और एक बड़ा मौका है।

अक्षय कुमार के साथ कर चुके हैं काम

हाल ही में, अमित सियाल को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ में भी देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक ब्रिटिश अधिकारी का किरदार निभाया था, जिसने अक्षय कुमार के लिए खूब मुश्किलें खड़ी की थीं। केसरी में एक्टर अक्षय कुमार के दुश्मन थे। अब ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री कैसी होगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

‘रामायण’ का पहला पार्ट जहां राम और सीता के जीवन पर केंद्रित होगा, वहीं दूसरे पार्ट में युद्ध और सुग्रीव जैसे किरदारों की भूमिका को और विस्तार से दिखाया जाएगा। माना जा रहा है कि अमित सियाल ने अगस्त में ही मुंबई के एक स्टूडियो में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

अमित सियाल का नया अध्याय

एक समय ऐसा भी था जब अमित सियाल ने अभिनय की दुनिया छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन ओटीटी ने उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म दिया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा से अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज वह लाखों दिलों पर राज करते हैं और अब ‘रामायण’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर, वह एक नया और शानदार अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...