Summary: जेसिका हाइन्स के बारे में जाने सब कुछ
ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका जेसिका हाइन्स का नाम अक्सर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से जोड़ा जाता रहा है। जेसिका का बेटा (कथित तौर पर आमिर खान का भी) जान अब लगभग 25 साल का हो चुका है और उसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है।
Jessica Hynes: बॉलीवुड केवल फिल्मों और ग्लैमर की वजह से ही नहीं, बल्कि विवादों के चलते भी हमेशा सुर्खियों में रहता है। ऐसा ही एक विवाद हाल ही में तब उभरा जब अभिनेता फै़सल खान ने अपने भाई और सुपरस्टार आमिर खान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि आमिर का ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइन्स के साथ रिश्ता रहा है और दोनों का एक बेटा भी है। यह आरोप भले ही नया न हो, लेकिन लंबे समय बाद फिर से इस मुद्दे ने सोशल मीडिया और मीडिया जगत में हलचल पैदा कर दी है। आइए जानते हैं जेसिका हाइन्स के बारे में।
कौन हैं जेसिका हाइन्स?
जेसिका हाइन्स ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका हैं, जिन्होंने 1990 और 2000 के दशक में भारतीय सिनेमा पर खूब लिखा। उनकी किताब “Looking for the Big B: Bollywood, Bachchan and Me” काफी चर्चा में रही। 1998 में फिल्म “गुलाम” की शूटिंग के दौरान उनका नाम आमिर खान के साथ जोड़ा गया। समय-समय पर गॉसिप कॉलम्स में यह चर्चा होती रही कि वह अपने बेटे जान को लंदन में पाल रही हैं, लेकिन इस दावे की कभी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
कहां हैं जेसिका हाइन्स अब?

खबरों के अनुसार, 2007 में जेसिका ने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी और बाद में एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन उनके बेटे जान को लेकर चर्चाएं लगातार होती रही हैं। जेसिका का बॉलीवुड से भी गहरा रिश्ता रहा है और कई एक्टर्स उनके करीबी मित्र हैं। एक्टर अनुपम खेर भी उनमें से एक हैं, जिन्होंने जेसिका और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।
बेटे जान की चर्चा
आज जान लगभग 25 साल का हो चुका है और उसकी तस्वीरें कभी-कभी सोशल मीडिया पर सामने आ जाती हैं। हालांकि जेसिका खुद अपने बेटे की झलक बहुत कम दिखाती हैं, लेकिन इंटरनेट पर कई लोगों ने उसकी तस्वीरें शेयर की हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई यूज़र्स का मानना है कि जान की सूरत आमिर खान से काफी मिलती है। कुछ ने तो उसे “आमिर की फोटोकॉपी” तक कह डाला। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जान का चेहरा आमिर के अन्य बच्चों जुनैद और इरा से भी ज्यादा मिलता-जुलता है।
फिर क्यों उठा विवाद?
यह विवाद सालों से ठंडा पड़ा हुआ था, लेकिन फै़सल खान के हालिया बयानों ने इसे फिर से हवा दे दी है। 18 अगस्त को एक प्रेस मीट के दौरान फै़सल खान ने अपने परिवार के रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि उन पर परिवार की ओर से शादी का दबाव डाला जा रहा था। इसी नाराज़गी में उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने हर सदस्य की निजी जिंदगी पर सवाल उठाए। इसी दौरान उन्होंने आमिर खान पर भी आरोप लगाया कि रीना दत्ता से तलाक के बाद उनका रिश्ता जेसिका हाइन्स से था और इसी दौरान दोनों को एक बच्चा भी हुआ। हालांकि अब तक न तो आमिर और न ही जेसिका ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।
आमिर खान की निजी जिंदगी
आमिर खान का निजी जीवन हमेशा चर्चा में रहा है। उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की और दोनों के दो बच्चे जुनैद और इरा हुए। 2002 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2005 में आमिर ने निर्देशक किरण राव से शादी की। इस रिश्ते से उनका बेटा आजाद हुआ। लेकिन 15 साल बाद यह रिश्ता भी तलाक पर खत्म हुआ। हाल ही में आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया।
