Overview: आमिर खान विवाद फिर गर्माया
फैसल खान ने आमिर खान पर विवाहेतर संबंध और ब्रिटिश पत्रकार से बच्चा होने का सनसनीखेज आरोप लगाकर परिवार संग रिश्ते तोड़ दिए।
Aamir Khan Controversy: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर सितारों की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में छाई रहती है। ऐसा ही एक मामला बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनके छोटे भाई फैसल खान को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फैसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए, जहां उन्होंने बताया कि आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादी के दौरान ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स से अफेयर था और आमिर का उससे एक बच्चा भी है।
फैसल खान का बड़ा दावा
फैसल खान ने बताया कि ये खुलासा उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार को लिखे गए निजी पत्र में किया था। उनका कहना है कि जब उन पर शादी का दबाव डाला जा रहा था, तब उन्होंने हताशा में यह सच्चाई सामने रखी। फैसल ने दावा किया कि उस दौरान आमिर का रिश्ता जेसिका हाइन्स से गहराता गया, जबकि वे अभी भी रीना के साथ शादी के बंधन में थे और बाद में फिल्म निर्माता किरण राव को डेट करने लगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस खोले कई राज
फैसल ने मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उनका मकसद सनसनी फैलाना नहीं बल्कि सच को सामने लाना है। फैसल ने साफ कहा कि भले ही उनका लहजा कड़वा हो, लेकिन ईमानदारी अक्सर चुभती है। फैसल खान ने आरोप लगाए कि सच बताने के बाद परिवार ने उन्हें दिमागी तौर पर अस्थिर करार देकर किनारे कर दिया। फैसल ने इसे फैमिली पॉलिटिक्स का हिस्सा बताया।
पहले भी उठाई आवाज
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि फैसल खान ने अपने साथ हुए बर्ताव पर खुलकर बातचीत की हो। उन्होंने पहले भी दावा किया था कि उन्हें जबरदस्ती घर में कैद किया गया और उनकी बिना मर्जी के दवाइयां दी गईं और एक साल तक नज़रबंद रखा गया।
रिश्तों से पूरी तरह अलगाव
16 अगस्त को फैसल खान ने सार्वजनिक नोटिस और सोशल मीडिया पर यह घोषणा की कि उन्होंने अपने परिवार से सभी रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं। उन्होंने लिखा कि यह कदम उन्होंने अपनी मानसिक शांति, आत्म-सम्मान और स्वतंत्रता के लिए उठाया है। फैसल ने साफ कर दिया कि वे अपने दिवंगत माता-पिता की संपत्ति पर किसी भी तरह का दावा नहीं करेंगे और अब वे अपनी लाइफ की नई शुरुआत करना चाहते हैं।
आमिर खान के परिवार ने तोड़ी चुप्पी
आमिर खान की फैमिली ने फैसल के इन आरोपों को पूरी तरह भ्रामक और आहत करने वाला बताया। परिवार का कहना हैकि फैसल की भलाई को ध्यान में रखते हुए हर फैसला सबकी सहमति और डॉक्टरों की सलाह से लिया गया था। इस बयान पर रीना दत्ता, इरा खान, किरण राव सहित और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी हस्ताक्षर किए। परिवार का कहना है कि वे अब तक चुप थे, लेकिन फैसल के गंभीर आरोपों ने उन्हें प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया।
भाईयों की जंग से गरमाया माहौल
दोनों भाईयों के बीच की यह जंग अब सार्वजनिक हो गई है। बॉलीवुड गलियारों के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग फैसल की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों का मानना है कि आमिर खान गलत नहीं हैं।
