Dhurandhar crew members hospitalised in Leh
Dhurandhar crew members hospitalised in Leh

Overview: ‘धुरंधर’ शूटिंग हादसा

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग के दौरान लद्दाख में फूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा क्रू मेंबर बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए।

Dhurandhar Crew Members Hospitalised in Leh: बॉलीवुड से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरी फिल्म यूनिट को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि लद्दाख के पत्थर साहिब में हो रही इस शूटिंग के दौरान देर रात अचानक 100 से ज्यादा क्रू मेंबर गंभीर रूप से बीमार हो गए। आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म के क्रू मेंबर्स फ़ूड पॉइज़निंग के कारण लेह के अस्पताल में भर्ती हैं।  सभी को उल्टी, पेट दर्द और सिरदर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लेह के सजल नरबु मेमोरियल  अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने मिड-डे को बताया, “रविवार देर शाम लेह में एक बॉलीवुड फिल्म क्रू के 100 से ज़्यादा कर्मचारियों को फ़ूड पॉइज़निंग के संदिग्ध मामले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।” जिन्हें नहीं पता, उन्हें खाना खाने के बाद पेट में तेज़ दर्द, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत हुई। इसके बाद तुरंत उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिल्म यूनिट रात के खाने के बाद अचानक फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि शूटिंग स्थल पर करीब 600 लोगों ने खाना खाया था और उसी के बाद यह समस्या उत्पन्न हुई। जैसे ही लोगों की तबीयत बिगड़ी, फिल्म सेट पर अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एक ही समय में इतने बड़े पैमाने पर मरीजों का आना चुनौतीपूर्ण था। लेेकिन अस्पताल के सभी विभागों ने मिलकर स्थिति को संभाला। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, “हमने तुरंत इमरजेंसी टीम को अलर्ट किया और सभी मरीजों को समय पर उपचार दिया। पुलिस ने भी अस्पताल में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद की।” पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मरीज़ों की हालत अब स्थिर है और उनमें से ज़्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों की हालत अब स्थिर है और ज्यादातर लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े। फिलहाल फिल्म के निर्माता, निर्देशक या लीड एक्टर रणवीर सिंह के बीमार होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इस घटना ने फिल्म शूटिंग स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर लेह जैसे संवेदनशील और दूरदराज इलाकों में इस तरह की घटनाएँ बड़ी चिंता का विषय हैं। यहां शूटिंग कर रही यूनिट के लिए खानपान और पानी की गुणवत्ता को लेकर अब प्रशासन और फिल्म प्रोडक्शन टीम दोनों को ज्यादा सख्ती बरतनी होगी।

 रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पहले से ही चर्चा में रही है, और अब इस हादसे ने फिल्म की ओर और ज्यादा सुर्खियां खींच ली हैं। फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्माताओं ने रणवीर सिंह के जन्मदिन पर धुरंधर का टीज़र रिलीज़ किया है। फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। 

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...