Business for Homemakers
Business for Homemakers

Overview:जीरो बजट में होममेकर्स के लिए बिजनेस आइडियाज

अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए बजट नहीं है, तब भी आप घर बैठे-बैठे इन कामों को करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकती हैं।

Zero Budget Business or Homemakers: अधिकतर होममेकर्स की यह इच्छा होती है कि वह घर संभालने के साथ-साथ फाइनेंशियली भी इंडिपेंडेट हों। ऐसे में वे कुछ ना कुछ काम करना चाहती हैं। लेकिन अक्सर पैसों की कमी या बजट के चक्कर में वह खुद को आगे नहीं बढ़ा पाती हैं। हो सकता है कि आप भी घर बैठे-बैठे पैसा कमाना चाहती हों, लेकिन बजट की कमी की वजह से उसे शुरू ना कर पा रही हों तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो बिना पैसों के भी घर बैठे अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं।

आज के समय में आपके पास कमाई करने के जरिए की कमी नहीं है। बस आपको अपने स्किल्स का इस्तेमाल करना है और जीरो बजट या बिल्कुल कम पैसों में भी अच्छा-खासा बिजनेस शुरू किया जा सकता है।  तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक होममेकर जीरो बजट में भी आसानी से शुरू कर सकती हैं-

Zero Budget Business
Home Tiffin Service

अगर आपके हाथ में जादू है और हर कोई आपके हाथ के बने खाने की तारीफ करता है तो ऐसे में आप होम टिफिन सर्विस शुरू करने का मन बना सकती हैं। इसकी शुरुआत आप व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए कर सकती हैं। इसमें आप अपने आसपास के लोगों को ऐड करो और उन्हें अपने नए बिजनेस के बारे में बताएं। हर रोज एक मेन्यू बनाकर डालें और ऑर्डर लेना शुरू करें। इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप हर दिन जो घर में बनाती हैं, उसे ही उस दिन का मेन्यू बनाएं। एक बार जब ऑर्डर आने शुरू हो जाएं तो आप ऑनलाइन फूड ऐप जैसे स्विगी या जोमैटो आदि पर भी खुद को रजिस्टर कर सकती हैं।

अगर आपको सिलाई आती है तो आप अपने घर से ही टेलरिंग और ऑल्टरेशन का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने घर के बाहर व अपने एरिया में बोर्ड लगा लें, जिस पर फॉल-पिको, ब्लाउज़ स्टिचिंग, पैंट ऑल्टरेशन के बारे में बताया गया हो। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप काम के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकती हैं। एक बार जब लोग आपको जानने लगेंगे तो आप खुद का बुटीक खोल सकती हैं।

Tution Classes
Start Tution Classes

अगर आप किसी सब्जेक्ट या स्किल में अच्छी हैं तो ऐसे में आप घर से ही ट्यूशन ले सकती हैं। इसके अलावा, आप अपनी हॉबी को भी बिजनेस का जरिया बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने घर का एक कोना साफ करके क्लासरूम बना लो। आप सिर्फ अपने घर पर ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन भी अपने करियर के रास्ते खोज सकती हैं। मसलन, आप ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर करके वहां पर भी पढ़ा सकती हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसे भी बेच सकती हैं या खुद का यूट्यूब चैनल खोल सकती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...