Financial Literacy
Financial Literacy

जानें, महिलाओं के लिए क्यों ज़रूरी है फाइनेंशियल लिटरेसी

महिलाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी का ज्ञान होना बेहद ज़रूरी है जिससे वो यह तय कर सकें कि उनके कमाये हुए पैसे वो कहाँ खर्च करना चाहती हैं। क्योंकि, अगर वो आर्थिक रूप से सशक्त के साथ जानकर होंगी तो ना केवल ख़ुद की और परिवार की बल्कि दूसरे कई लोगों को भी फ़ाइनेंशियली सिक्योर बना सकती हैं।

Financial Literacy: आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। वर्क लाइफ हो या पर्सनल लाइफ़ हर जगह अपना रोल बखूबी निभाती हैं। लेकिन, फिर भी आज एक क्षेत्र ऐसा है जिसमें ज़्यादातर महिलायें अभी भी पीछे हैं, यह क्षेत्र है फाइनेंस का इसलिए वो फाइनेंशियल लिटरेसी निर्णयों में उतनी आगे नहीं रहती हैं। अच्छा कमाने के बाद भी आज भी कई घरों में पुरुष ही फाइनेंस से संबंधित निर्णय लेते हैं। इसलिए महिलाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी का ज्ञान होना बेहद ज़रूरी है जिससे वो यह तय कर सकें कि उनके कमाये हुए पैसे वो कहाँ खर्च करना चाहती हैं। क्योंकि, अगर वो आर्थिक रूप से सशक्त के साथ जानकर होंगी तो ना केवल ख़ुद की और परिवार की बल्कि दूसरे कई लोगों को भी फ़ाइनेंशियली सिक्योर बना सकती हैं। जानते हैं महिलाओं का फ़ाइनेंशियली लिटरेट होना क्यों ज़रूरी है-

मनी मैनेजमनेट

Financial independent woman

अगर महिलाओं को फाइनेंस के बारे में जानकारी होगी तो वो घर के पैसे का सही तरीक़े से प्रबंधन कर सकेंगी। इसके लिए वो फाइनेंस की नई-नई स्कीम्स और मैटर्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं जो उनके लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होंगी। महिलाओं को ख़ुद को अपडेट रखने के लिए मनी मैनेज़मेंट के बारे में पढ़ना चाहिये।  इसके बारे में गूगल में सर्च करें किताबें पढ़ें। सोशल मीडिया पर अच्छे ग्रुप्स भी ज्वाइन कर सकती हैं। यदि आवश्यक हो तो प्रॉफ़ेशनल से मदद लें।

Also Read: नकली नोटिस और वारंट की पहचान कैसे करें: Digital Arrest News

आत्मविश्वास बढ़ेगा

आज भले ही कई महिलाएं अपने फ़ायनैंस पर कंट्रोल कर रही हैं, फिर भी उनमें पुरुषों के बराबर आत्मविश्वास नहीबन होता है। इसलिए आपको पूरी जानकारी होना ज़रूरी है। इसलिए पहले से ख़ुद को तैयार रखें। आपको पता होना चाहिये कि किस परिस्थिति में आप कैसे काम कर पायेंगी। शादी, ट्रांसफ़र होना, परिवार शुरू करना, करियर ब्रेक इन सभी परिस्थियों में आप कमजोर नहीं हों इसके लिए अच्छे से अपने फाइनेंस के बारे में सारी जानकारी और तैयारी रखें।

निवेश से अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती हैं

अगर आपको फाइनेंस के बारे में अच्छी से सब कुछ पता होगा तो आप बचत भी कर सकेंगी और फिर इन पैसों को ऐसी जगह निवेश कर पायेंगी जहां ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके। इंफ़्लेशन, शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स जैसे निवेश के तरीक़ों के बारे में ख़ुद जानकारी बढ़ायें।

बजट बना सकेंगी

अगर आप ख़ुद फ़ाइनेंशियली लिटरेट होंगी तो आप अपने घर का ख़ुद ही बजट बना सकेंगी क्योंकि आपको पता होगा कि कब, कहाँ और कितना खर्च करना है। अच्छी बजट के लिए अच्छी वित्तीय रणनीति ज़रूरी है। मासिक बजट तैयार करें, अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इमरजेंसी फंड, ट्रैवल फंड, बचत खाते आदि के लिए कुछ पैसे अलग रखें।

बच्चों को भी सिखा सकती हैं

Financial Values
Value Of Money Credit: Istock

माँ जब ख़ुद पैसों को लेकर सही जानकारी रखती है तो वो बच्चों को भी इसके सही मैनेजमेंट के लिए शुरू से प्रेरित कर सकती है। वह उन्हें ज़रूरतों और इच्छाओं में फ़र्क़ समझकर मनी के महत्व को अच्छे से बता सकती है।

रिटायरमेंट के लिए ख़ुद को तैयार कर पायेंगी

जब महिलाएँ पति के ऊपर अपने फाइनेंस के लिये निर्भर रहती हैं तो कई बार रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी में उनको बहुत से समझौते करने पढ़ते हैं। इसलिए अगर आप ख़ुद ही अपने फाइनेंस को डील करेंगी तो आप एक अच्छी ख़ासी बचत अपने रिटायरमेंट के बाद के लिये रख सकती हैं।

तो, आप भी आज से अपने वित्तीय मामलों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...