Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor

Ranbir Ramayana Look: रणबीर कपूर को हाल ही में मुंबई में एक नए अंदाज़ में देखा गया। ‘एनिमल’ में उनके दमदार, रफ एंड टफ और भारी-भरकम लुक के विपरीत, रणबीर अब बिल्कुल क्लीन शेव और काफी लीन बॉडी में नज़र आ रहे हैं। उनके बाल भी छोटे और स्लिक बैक स्टाइल में थे, जिसने उनके पूरे लुक को बदल दिया है। यह लुक ‘रामायण‘ में भगवान राम के उनके किरदार के लिए बताया जा रहा है।

‘एनिमल’ के बाद बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन

रणबीर कपूर का ‘एनिमल’ से ‘रामायण’ के लिए ट्रांसफॉर्मेशन वाकई काबिले तारीफ है। ‘एनिमल’ में उन्होंने एक हिंसक और मस्कुलर अवतार अपनाया था, जिसके लिए काफी वजन बढ़ाया था। वहीं, ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार के लिए उन्हें एक शांत, संयमित और लीन लुक की ज़रूरत है। यह ट्रांसफॉर्मेशन दर्शाता है कि रणबीर कपूर अपने किरदारों में पूरी तरह ढलने के लिए कितनी मेहनत करते हैं।

वायरल हुआ वीडियो और फैंस का रिएक्शन

Ranbir Ramayana Look
Ranbir Kapoor

रणबीर का यह नया लुक सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियोज़ में रणबीर को लाल टी-शर्ट, डेनिम और नीली कैप पहने देखा जा सकता है। उन्होंने पैपराज़ी और फैंस से गर्मजोशी से मुलाकात की, उनके साथ पोज़ दिए और यहां तक कि एक फ़ोटोग्राफ़र को अपनी कैप भी दे दी। फैंस उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हैरान हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स कह रहे हैं कि रणबीर ‘एनिमल’ के बाद ‘बच्चा’ बन गए हैं, जबकि कुछ ने इसे ‘वेक अप सिड’ (Wake Up Sid) जैसा ट्रांसफॉर्मेशन बताया है।

भगवान राम के किरदार के लिए तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें इस तरह के दुबले-पतले और सादे लुक की ज़रूरत है। पहले भी खबरें आई थीं कि निर्देशक नितेश तिवारी चाहते हैं कि रणबीर भगवान राम के रूप में एक प्राकृतिक और मिनिमलिस्टिक दिखें, जिसमें भारी-भरकम गहने या मांसपेशियां न हों। इसके लिए रणबीर कड़ी डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो कर रहे हैं, जिसमें तीरंदाजी का अभ्यास और HIIT वर्कआउट शामिल है।

रामायण’ की कास्ट और रिलीज़

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में, साई पल्लवी सीता के रूप में और यश रावण के रूप में नज़र आएंगे। इसके अलावा, लारा दत्ता कैकेयी और सनी देओल हनुमान की भूमिका में दिख सकते हैं।

फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी, जिसका पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा। इस फिल्म से जुड़े सेट से कुछ तस्वीरें भी पहले लीक हुई थीं, जिससे मेकर्स ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।

यह नया लुक रणबीर कपूर के समर्पण और उनके किरदार में पूरी तरह ढल जाने की क्षमता को दर्शाता है, जिसने दर्शकों की ‘रामायण’ के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...