Ramayana Movie Update: काफी समय से नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण‘ चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम और साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी। अब इस फिल्म लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जबरदस्त एक्शन का तड़का लगाने आ रहे हैं यश, जो अब हॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस के साथ मिलकर बना रहे हैं भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक। रामायण अब इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है।

दरअसल, हाल ही में सेट से सामने आई तस्वीरों में यश अपने जबरदस्त फिज़िकल फॉर्म में नजर आ रहे हैं पूरी तरह फिट, इंटेंस और युद्ध के लिए तैयार। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन एक बेहद शक्तिशाली और नए अंदाज में गढ़े गए रावण की झलक देता है। अब ‘रामायण’ के रावण यानी साउथ स्टार यश ने फिल्म के सेट पर अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबई की फिल्म सिटी में रावण दरबार लगाया गया है। प्रोड्यूसर यश ने इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है, वैसे-वैसे इसका क्रेज और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। गाइ नॉरिस इन दिनों इंडिया में हैं और रामायण के भव्य स्तर को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन कर रहे हैं। इस पूरे तूफान के बीच यश का किरदार बिल्कुल सेंटर में है। अपने हर प्रोजेक्ट में पूरी तरह से इनवॉल्व रहने के लिए मशहूर यश, इस बार भी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा विजुअल स्पेक्टेकल गढ़ रहे हैं जो इंडियन एक्शन सिनेमा की हदों को पार कर जाए। यश रामायण पार्ट 1 के लिए करीब 60 से 70 दिनों की शूटिंग करेंगे।

रणबीर कपूर और साई पल्लवी अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल ही शुरू कर चुके हैं। फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा, जहां पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर आएगा। तो वहीं, पार्ट 2 के लिए इंतजार करना होगा। फिल्म में यश ‘रावण’ का किरदार निभा रहे हैं। इसी बीच पता लगा कि वो फिल्म के लिए एक धांसू सीक्वेंस शूट कर रहे हैं।

भारतीय कहानी कहने के अंदाज़ को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने के इरादे से बनाई जा रही रामायणएक बेमिसाल विज़न, शानदार स्टारकास्ट और वर्ल्ड-क्लास टैलेंट का मेल है। इस फिल्म में यश सिर्फ रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नहीं हैं, बल्कि को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक माइलस्टोन बनने जा रही है। यश शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं और हर कदम पर अपनी क्रिएटिव सोच से इसे निखारने में जुटे हैं।

बता दें, नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण पार्ट 1’ दिवाली 2026 पर रिलीज़ होने वाली है, जबकि इसका दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा। इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज़ और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट का बजट 835 करोड़ बताया गया है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...