Ramayana
Ramayana

Ranbir Scene in Ramayana: रणबीर कपूर इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त हैं। ‘लव एंड वॉर’ पर काम करने के बाद, अब खबर है कि उन्होंने नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण‘ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी भी नज़र आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इस वक्त फिल्म के सबसे भावुक हिस्सों में से एक की शूटिंग कर रहे हैं।

किस सीन की हो रही है शूटिंग?

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर और साई पल्लवी ने मुंबई के रॉयल पाम्स स्टूडियो में ‘रामायण’ के वनवास सीन की शूटिंग शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से यह फिल्म का सबसे भावुक और अहम हिस्सा बताया जा रहा है, जो कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पहले भी दोनों कलाकार अपने-अपने हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, और सेट से उनके लुक भी सामने आए थे, जिन्होंने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी।

रावण के अकेलेपन से होगी कहानी की शुरुआत

Ranbir Scene in Ramayana
Ramayana Scene

के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि ‘रामायण’ की उनकी कहानी एक बेहद मार्मिक दृश्य से शुरू होगी। इस दृश्य में दिखाया जाएगा कि रावण के सभी पुत्र युद्ध में मारे जा चुके होंगे और यहाँ तक कि उसके भाई विभीषण ने भी उसका साथ छोड़ दिया होगा। रावण के महल में कोई भी नहीं होगा, वह बिलकुल अकेला बैठा होगा। इसी भावुक और एकाकी दृश्य से ‘रामायण’ की कहानी का आगाज़ होगा।

विजयेंद्र प्रसाद ने स्पष्ट किया कि यह दृश्य रामायण के क्लाइमैक्स का एक हिस्सा होगा और यह दिखाया जाएगा कि किस तरह रावण की मृत्यु के बाद रामायण का समापन होता है। यह दर्शकों को कहानी के अंत से जोड़ेगा और उन्हें रावण के पतन के मानवीय पक्ष को समझने का मौका देगा।

फिल्म की रिलीज़ और स्टारकास्ट

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 की दिवाली पर आने की उम्मीद है, जबकि दूसरे पार्ट के लिए फैंस को 2027 तक का इंतज़ार करना होगा। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, यश ‘रावण’ के किरदार में नज़र आएंगे, जिसकी एक्शन की तैयारी करते हुए तस्वीरें भी हाल ही में सामने आई थीं। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, और नमित मल्होत्रा के साथ यश भी इसके निर्माण में पैसा लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल भी हनुमान का किरदार निभाएंगे, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने हिस्से की शूटिंग शुरू नहीं की है।

रणबीर कपूर की आगामी फिल्में

रामायण‘ और ‘लव एंड वॉर’ के बाद, रणबीर कपूर को ‘धूम 4’ पर काम शुरू करना है, जिस पर हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया था। वहीं, उनकी ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को बजट संबंधी कारणों से अभी रोका गया है। ‘एनिमल’ की 900 करोड़ी सफलता के बाद रणबीर की कोई फिल्म नहीं आई है, इसलिए फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो ‘एनिमल पार्क’ भी बनाएंगे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...