इन अभिनेत्रियों ने जब किया माइथोलॉजिकल अवतार धारण, हर फैन ने सिर झुकाकर किया प्रणाम: Actress Of Mythological Shows
Actress Of Mythological Shows

Actress Of Mythological Shows: टीवी सीरियल्स की दुनिया में भारत के शानदार कलाकारों ने हमेशा से ही तहलका मचाया है। देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि टीवी इंडस्ट्री ने लगभग हर तरह के सीरियल्स से जनता का खूब मनोरंजन किया। सास बहू के झगड़ों वाले सीरियल हों या फिर क्राइम बेस्ड सीरीज, ये खास धारावाहिक धमाल मचाते रहे हैं। वैसे तो कई भारतीय धारावाहिक जनता के बीच बेहद प्रसिद्ध हुए, लेकिन कुछ सीरियल्स ऐसे बने जिन्होंने हमेशा के लिए इतिहास बना दिया। इन सीरियल्स में माइथोलॉजी पर बने कुछ विशेष सीरियल्स ऑडियंस को बेहद पसंद आए। इन सीरियल्स की एक्ट्रेसेज ने जब देवी का रूप धरा, तो हर किसी का सिर आस्था से झुक गया।

Read More : टीवी जगत के ये जाने माने कपल बिग बॉस 17 में आ सकते हैं नजर: Bigg Boss 17 Contestant Update

माइथोलॉजिकल अवतार धारण कर लाखों दिलों में बस गई ये अभिनेत्रियां : Best Actresses Of
Mythological Shows

पूजा शर्मा

महाभारत में द्रौपदी का किरदार हो, या महाकाली अंत ही आरंभ में महाकाली का स्वरूप, पूजा ने हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया। माता काली के रूप में पूजा बेहद खास दिखती थी। पूजा ने इस शो में माता काली के अलावा देवी दुर्गा के कई अन्य रूपों को भी लिया था, जिसमे उन्हें फैंस ने बहुत प्यार दिया।

दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर की रामायण एक ऐसा अमर धारावाहिक है, जिसके प्रत्येक किरदार को ऑडियंस खुद भगवान का रूप मानने लगे थे। इस शो के प्रसारण के दौरान जैसे शहर में कर्फ्यू लग जाया करता था। रामायण में माता जानकी का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला को आज भी लोग माता सीता कहकर बुलाते हैं, और जानकी जी जैसा सम्मान देते हैं।

सोनारिका भदौरिया

देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना के साथ माता पार्वती को जीवंत करने वाली अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया हैं। वैसे तो इस सीरियल में कुल तीन बार पार्वती जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां बदली, लेकिन सबसे पहले इस किरदार को निभाने वाली सोनारिका को सबसे ज्यादा प्यार मिला था। इनकी कॉस्ट्यूम काफी खूबसूरत थी और इनकी एक्टिंग ने इनके किरदार को बेहद खास बना दिया।

मल्लिका सिंह

राधा कृष्ण एक अभूतपूर्व धारावाहिक रहा, जिसने भगवान कृष्ण और उनकी परम अराधिनी शक्ति राधा के प्रेम को दर्शाया। इस सीरियल में श्री राधा जी का किरदार निभाने वाली मल्लिका सिंह ने बेहतरीन काम किया। कॉस्ट्यूम से लेकर उनकी चंचल एक्टिंग तक, उन्हे टेन ऑन टेन मार्क्स देना बनता है। आज के समय में अधिकतर लोग मल्लिका को ही राधा जी के रूप में देखने लगे हैं।

Read More : दर्शकों के बीच फिर वापिस आएगा मैडम सर सीजन 2: Madam Sir Season 2

मोनी रॉय

बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स तक, हर जगह अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी मौनी रॉय का भी माता सती का अवतार बेहद खास था। लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले देवों के देव महादेव में मोहित रैना के शिव अवतार के साथ माता सती का किरदार निभाने वाली मोनी रॉय को ऑडियंस का खूब स्नेह मिला। सीरियल के ऑडियंस मोनी रॉय की परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उनको वास्तविक माता सती के रूप में देखने लगे।

शिव्या पठानिया

शिव्या पठनीय एक हिंदी सीरियल एक्ट्रेस हैं, जो अपने खूबसूरत अंदाज और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो शिव्या ने कई सीरियल्स में बेहतरीन काम कर फैंस के दिलों में जगह बनाई लेकिन राम सिया के लवकुश सीरियल में माता सीता का किरदार इन पर खूब जचा। सीरियल में भगवान श्री राम की पत्नी माता जानकी का जीवंत किरदार निभाकर शिव्या ने जमकर तारीफ बटोरी। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि साथ ही शिव्या का अटायर भी बेहद खास और रियलिस्टिक था।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...