Summary: तलाक के बाद भी नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रही हैं धनश्री
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद डांसर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा ने पहली बार खुलकर अपनी निजी ज़िंदगी पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों और ट्रोलिंग ने उन्हें बहुत चोट पहुंचाई, लेकिन उन्होंने इसे अपनी ताकत बना लिया।
Dhanashree on Divorce: हर इंसान की निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन जब आप सार्वजनिक जीवन का हिस्सा होते हैं तो आपकी हर बात पर लोग चर्चा करते हैं। हाल ही में डांसर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा ने अपने और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर पहली बार खुलकर बात की। ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पॉडकास्ट में शामिल होकर उन्होंने उन सभी अफवाहों, ट्रोलिंग और निजी संघर्षों पर चुप्पी तोड़ी, जिनका सामना उन्हें पिछले कुछ महीनों से करना पड़ रहा था।
अफवाहें और ट्रोलिंग की मार
धनश्री और चहल की शादी को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर बातें हो रही थीं। तलाक की खबरों के बीच कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि उनकी शादी “नकली” थी। धनश्री बताती हैं कि यह समय उनके लिए बेहद मुश्किल रहा क्योंकि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई थी। उनका कहना है – “पर्सनल लाइफ का मतलब ही है कि वह प्राइवेट हो। बस इसलिए कि मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं बोल रही, इसका यह मतलब नहीं कि कोई भी मुझे लेकर गलत बातें करे।”
निजी जिंदगी को निजी रखना जरूरी
धनश्री मानती हैं कि हर रिश्ते की दो पहलू होते हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह बार-बार अपनी निजी बातों पर चर्चा नहीं करना चाहतीं। उनके मुताबिक, “मेरे पास इसके बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है, मेरी अपनी कहानी है। क्या मैं अभी इसमें गहराई से जाना चाहती हूं? नहीं। क्या मैं इसमें गहराई से जाना चाहती हूं, भविष्य में कभी? शायद। अभी मुझे खुद को ठीक करने की जरूरत है। मैं चीजों को निजी रखने की अहमियत समझती हूं।”
तलाक के बाद का सफर
धनश्री और चहल ने फरवरी 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी और साल की शुरुआत में दोनों का ऑफिशियल अलगाव हो गया था। यह दौर धनश्री के लिए भावनात्मक रूप से बेहद कठिन था, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय खुद को संभालना चुना। वह बताती हैं कि चहल के “टी-शर्ट स्टंट” के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया देखा, तो एक पल के लिए उन्हें बहुत दुख हुआ। लेकिन उसी पल उन्होंने खुद से सवाल किया कि “मैं क्यों रो रही हूं? क्या इसके लिए?” और तभी उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें मजबूत होकर हंसते हुए आगे बढ़ना होगा।
औरत का नाम लेना आसान, जीना मुश्किल
समाज में अक्सर देखा गया है कि जब भी किसी रिश्ते में दरार आती है तो उंगलियां सबसे पहले महिला पर उठती हैं। धनश्री ने माना कि उन्हें पहले से लग रहा था कि तलाक की जिम्मेदारी उन पर डाली जाएगी। लेकिन उन्होंने नकारात्मक सोच को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उनका कहना है, “अगर मैं हर बार सफाई देने लगूँगी तो जिंदगी का असली मकसद ही छूट जाएगा। मुझे खुद पर और अपने भविष्य पर ध्यान देना है।”
नया अध्याय और नई उम्मीदें
तलाक के बाद भी धनश्री का नजरिया सकारात्मक है। उन्होंने साफ कहा कि वह अभी खुद को ठीक करने और नए सिरे से जीने पर ध्यान दे रही हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य में प्यार को एक मौका देने के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक, इंसान को जिंदगी में बार-बार गिरकर उठना और सीखना पड़ता है। यही हिम्मत आगे बढ़ने का असली आधार है।
