Summary: संभावना सेठ का ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा- “ये लो मौका, अब बोल लो”
भोजपुरी एक्ट्रेस और व्लॉगर संभावना सेठ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा कर ट्रोलर्स को खुला जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "जो मुझे ट्रोल करना चाहते हैं, ये रहा मौका," और अपने आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। संभावना को उनके लुक और उम्र को लेकर अकसर ट्रोल किया जाता रहा है, लेकिन उन्होंने हर बार निडर होकर इनका सामना किया है।
Sambhavna Seth Bikini Trolling: संभावना सेठ ने इंस्टाग्राम पर अपनी छूटियों के कई तस्वीरें एक साथ पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि जिन्हें मेरा मजाक उड़ाना है, ट्रोल करना है कर लो। फिर मत बोलना कि मैंने मौका नहीं दिया। संभावना सेठ का यह कैप्शन बताता है कि वह निडर, बेखौफ और सच्ची हैं। उनका यह पोस्ट यह भी बताता है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस या डांसर नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी महिला हैं, जो अपने हर संघर्ष को मुस्कान और साहस के साथ जीती हैं।
संभावना सेठ की लेटेस्ट फ़ोटोज़
संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें वह अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ भी नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें किसी रिज़ॉर्ट की लग रही हैं, और वहां के स्विमिंग पूल पर क्लिक करवाई हुई हैं। इन फ़ोटोज़ में संभावना सेठ बिकिनी सेट पहने हुए नजर आ रही हैं। कुछ फ़ोटोज़ में उन्होंने बिकिनी के ऊपर नेट वाला सिंगल पीस भी पहना है, जो ब्लैक कलर का है।
बिकिनी फ़ोटोज़ के साथ क्या लिखा संभावना सेठ ने?
संभावना को उनके लुक्स, बॉडी, उम्र और बोल्ड अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किया गया। मगर उन्होंने इस आलोचना को अपनी ताकत बना लिया। यही वजह है कि लेटेस्ट तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने साथ में लिखा, “जो लोग दूसरों को उनकी उम्र, बॉडी फैट, बदसूरती के लिए ट्रोल करते हैं, ये मौका है। बोल लो, क्योंकि फिर मत कहना मौका नहीं दिया।” इस एक लाइन में उनकी पूरी मानसिक दृढ़ता झलकती है।
संभावना की पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स

उनकी इस पोस्ट को न केवल फैंस ने सराहा, बल्कि टोनी कक्कड़, सीमा सिंह, अंजना सिंह, पूनम दुबे जैसे सेलेब्रिटीज़ ने भी उनका साथ दिया। यह बताता है कि जब आप खुद को स्वीकार कर लेते हैं, तो दुनिया भी आपको वैसे ही अपनाना सीख जाती है। टोनी कक्कड़ ने लिखा, “आप अंदर और बाहर दोनों से बेहद खूबसूरत हैं”। एक यूजर ने लिखा, “मुझे आपकी इन तस्वीरों से प्यार है”। एक अन्य ने लिखा, “जियो जियो, खूबसूरत लग रही हो। अब ट्रोल करने वालों को रुलाएगी क्या पगली”।
संभावना सेठ का दम
आज संभावना सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स की प्रेरणा हैं और व्लॉगिंग के जरिए भी अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बेझिझक दुनिया से साझा करती हैं। उन्होंने अपने सफर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की और भोजपुरी सिनेमा में अपने दमदार डांस नंबरों से खूब सराहना बटोरी। ‘लैंगा में वायरस’, ‘नशे नशे उठाता’, ‘कमर जब लचकेला’ जैसे गानों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। भोजपुरी फिल्मों के अलावा संभावना ने ’36 चाइना टाउन’, ‘वेलकम बैक’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया। साथ ही वे ‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी नजर आईं।
निजी जीवन में भी आसान नहीं रहा सफर

संभावना की पर्सनल लाइफ भी उतनी ही जटिल रही है। उन्होंने 2016 में लेखक अविनाश द्विवेदी से शादी की, जो उम्र में उनसे 7 साल छोटे हैं। ये रिश्ता एक डांस रिएलिटी शो के सेट पर शुरू हुआ, जहां संभावना जज थीं और अविनाश कंटेस्टेंट। आज वे एक-दूसरे के सबसे मजबूत साथी हैं। हालांकि, मां बनने की राह में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने मिसकैरेज का दर्द शेयर किया और बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उन्हें यह दुख झेलना पड़ा।
