Summary: अनुराग कश्यप की 'बैड गर्ल' पर विवाद, यूट्यूब से हटाया गया टीजर कोर्ट के आदेश पर
तमिल फिल्म 'बैड गर्ल' का टीजर हाईकोर्ट के आदेश पर यूट्यूब से हटा दिया गया। अदालत ने कहा कि इसमें बच्चों के शोषण जैसा कंटेंट है जो मानसिक रूप से नुकसानदेह हो सकता है।
Bad Girl Controversy: अनुराग कश्यप की तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’ का टीजर इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हाल ही में यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म ‘बैड गर्ल’ का टीजर रिलीज हुआ। इस टीजर में बच्चों, टीनएजर्स से जुड़े कुछ ऐसे आपत्तिजनक चित्रण थे, जिन पर मद्रास हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई। ऐसे में कोर्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी को फिल्म ‘बैड गर्ल’ का टीजर यूट्यूब से हटाने का आदेश दिया था। इस फिल्म को वेत्रीमारन और अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की निर्देशक वर्षा भारत हैं।
यूट्यूब से गायब हुआ बैड गर्ल का टीज़र

दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट ने तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’ के टीजर और ‘अश्लील और आपत्तिजनक’ मानते हुए इसे यूट्यूब से हटाने के निर्देश दिए, जिसे बाद यह भारतीय दर्शकों के लिए अब उपलब्ध नहीं है। राइटर-डायरेक्टर वर्षा भरत की इस फिल्म के प्रोड्यूसर वेत्रिमारन और अनुराग कश्यप हैं। कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को यूट्यूब से ‘बैड गर्ल’ फिल्म का टीजर हटाने के निर्देश दिए। कोर्ट ने पाया कि इस फिल्म की सामग्री में बच्चों के शोषण और उन्हें ‘सेक्सुअल’ अंदाज में दिखाया गया है।
बच्चों के दिमाग पर पड़ेगा बुरा असर
मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को अपने निर्देश में यह साफ किया कि राज्य का कर्तव्य है कि वह बच्चों की रक्षा करे, क्योंकि इस कॉन्टेंट को देखकर उनका दिमाग खराब हो सकता है। लिहाजा, इसे हटाना होगा। अदालत ने कहा, ‘यूट्यूब पर मौजूद तस्वीरों और वीडियो को कोई भी देख सकता है और बच्चों के लिए इन्हें देखने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अगर बच्चे वीडियो की सामग्री देखेंगे, तो निश्चित रूप से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ेगा। बच्चों की हर तरह से सुरक्षा करना राज्य का कर्तव्य है।’
कब रिलीज हुआ था टीजर
बता दें कि 26 जनवरी 2025 को फिल्म ‘बैड गर्ल’ का टीजर रिलीज हुआ। जिसको काफी क्रिटिसाइज किया गया। रिलीज के बाद इसे यूट्यूब से हटाए जाने की मांग शुरू हो गईं। दूसरी तरफ अनुराग कश्यप पर ब्राह्मणों को गलत तरीके से दिखाए जाने के आरोप लगे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?

दरअसल, फिल्म की कहानी एक ब्राह्मण लड़की की है, जो कॉलेज जाती है और लड़कों से दोस्ती करना चाहती है। उन्हें डेट करना चाहती है। वो जब किसी को डेट करना शुरू करती है तो उसे अपमानित किया जाता है। इन सबसे परेशान होकर वह कॉलेज के बाद घर से दूर हो जाती है, जहां आजादी से अपनी इच्छा से जिंदगी जीती है।
सेंसर से मिल चुका है सर्टिफिकेट

यह फिल्म तमाम आलोचानाओं के बाद सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है, इसे यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। ‘बैड गर्ल’ को इसी साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म में अंजलि शिवरामन मुख्य भूमिका में हैं। बीते 7 फरवरी को रॉटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ था। यह फिल्म एक लड़की राम्या की कहानी है, जो हाई स्कूल और कॉलेज के अपने सफर में अपने लिए एक ड्रीम बॉय ढूंढ रही है। इस राह में सामाजिक रीति-रिवाज, सख्त माता-पिता, एकतरफा प्यार और उसके मन की अराजकता एक शरारती, कॉमेडी में बदल जाती है।
