After divorce from Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma condition worsened said My family is being trolled
After divorce from Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma condition worsened said My family is being trolled

Overview: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा की हो गई थी हालत खराब

हाल ही में एक इंटरव्यू में, धनश्री ने इस इमोशनल सफर को साझा किया और बताया कि इस अलगाव ने उन्हें और उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया।

Dhanashree Condition after Divorce: धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रास्ते अलग होने की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया था।  शादी के पांच साल बाद, उनका तलाक न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक मुश्किल दौर साबित हुआ है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, धनश्री ने इस इमोशनल सफर को साझा किया और बताया कि इस अलगाव ने उन्हें और उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया।

माता-पिता को झेलने पड़े समाज के ताने

जब कोई रिश्ता टूटता है, तो उसका दर्द सिर्फ दो लोगों तक सीमित नहीं रहता। धनश्री ने बताया कि कैसे इस तलाक ने उनके माता-पिता को भी गहरे तौर पर प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने सामाजिक दबाव और लोगों की लगातार टिप्पणियों का सामना किया, जिसने उनकी पीड़ा को और भी बढ़ा दिया। धनश्री ने बताया, “मेरे माता-पिता के दोस्त उनसे पूछते थे, ‘यह क्या हो गया?'” यह उनके लिए एक नाजुक स्थिति थी क्योंकि उन्हें भी मजबूती की जरूरत थी।”

धनश्री के पेरेंट्स ने किया सपोर्ट

धनश्री ने अपने माता-पिता के लिए एक ढाल की तरह काम किया। हालांकि, वह खुद इस मुश्किल से गुजर रही थीं, उन्हें अपने माता-पिता को सहारा देने के लिए मजबूत बने रहना पड़ा। उन्होंने स्वीकार किया कि नेगेटिव कमेंट्स से निपटना उनकी पीढ़ी के लिए आसान हो सकता है, लेकिन अपने माता-पिता को यह समझाना मुश्किल था। उन्होंने कहा, “यह बहुत मुश्किल था क्योंकि माता-पिता पर समाज का बहुत दबाव होता है।”

रिश्ता तोड़ने के लिए चाहिए हिम्मत

धनश्री ने बताया कि इस रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला लेना आसान नहीं था, खासकर जब उनका साथी एक पब्लिक फिगर हो। उन्होंने कहा, “किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हुए, जो आपसे ज्यादा पारवरफुल है, उस रिश्ते को छोड़ने का फैसला लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।”लेकिन इस मुश्किल वक्त में, उनके माता-पिता ने उन्हें सबसे ज्यादा ताकत दी। वे हर दिन उन्हें यह याद दिलाते थे कि उन्होंने सही फैसला लिया है। धनश्री ने कहा, “वे मुझे बताते रहते थे कि उन्हें इस फैसले पर कितना गर्व है। यह आसान नहीं है।”

चुप रहना नहीं था आसान

मीडिया की चकाचौंध और ऑनलाइन ट्रोलिंग के बावजूद, धनश्री ने शोरगुल से दूर रहने का फैसला किया। उन्होंने रिएक्शन देने की बजाय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चुना। उन्होंने स्वीकार किया कि वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं, लेकिन वह लगातार इस पर काम कर रही हैं।  उन्होंने कहा, “चुप रहना आसान नहीं है। चुप रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है।”

धनश्री ने हर मोड़ पर बांधी हिम्मत

धनश्री और युजवेंद्र का अलग होना एक दुखद मोड़ था। सोशल मीडिया पर उनके लाइफस्टाइल की झलकियां अक्सर फैंस को पसंद आती थीं। 20 मार्च, 2025 को उनके तलाक की खबर से उनके फैंस में उदासी छा गई। इस पूरे मुश्किल सफर में, धनश्री ने हिम्मत और मजबूती से काम लिया है और यह साबित किया है कि आत्म-सम्मान और मानसिक शांति के लिए कठिन से कठिन फैसले भी लिए जा सकते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...