Diwali Decoration Ideas: अगले महीने में दिवाली है। जिसके चलते लोगों ने अपने घरों की साफ सफाई करना शुरू कर दिया है। लोग अपने घरों की साफ सफाई और सजावट तो अच्छी तरह से कर लेते हैं। लेकिन वह गार्डन को भूल जाते हैं। घर की साफ सफाई और सजावट के साथ आपको गार्डन को भी सजाकर रखना चाहिए। साल 2023 की दिवाली 12 नवंबर को है। इस दिवाली को और भी खास बनाने के लिए इस बार अपने घर के साथ अपने गार्डन को भी नए तरीकों से सजाएं।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर गार्डन को कैसे सजाया जाए। क्योंकि बहुत लोगों के पास गार्डनिंग से जुड़ी जानकारी नहीं होती है। गार्डनिंग का ट्रेंड आजकल काफी देखने को मिल रहा है। घर का गार्डन न सिर्फ घर की रौनक बढ़ाता है बल्कि इस भागदौड़ भरी दुनिया में आपको शांति दिलाने में मदद कर सकता है। यह प्रकृति को घर के अंदर लाता है, आपको ताज़गी देने, मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में और तनाव को कम करने में मदद करता है।
ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर के साथ गार्डन को भी साफ सुथरा और सजाना चाहती हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। हम आज आपके लिए इस लेख के द्वारा ऐसे कुछ खास तरीके लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपने गार्डन और बालकनी को सजा सकती हैं। जिसमें ना ज्यादा समय लगेगा और ना ही ज्यादा पैसे खर्च होंगे, तो चलिए जानते हैं।
जानें आसान टिप्स जिससे गार्डन दिखेगा सुंदर
कार के पुराने टायर से ऐसे करें सजावट
गार्डन में पुराने टायर का उपयोग करना सजावट को बहुत आकर्षक बना सकता है। यह एक ऐसा उपाय है जिसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस उपाय को करने के लिए आपको अपनी कार के पुराने टायर की मदद लेनी है। पुराने टायर को अपनी मनपसंद के कलर से पेंट कर दें। इसे आप गार्डन के कोनों में रखकर सजावट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप पुराने टायरों में पेंट करके उसमें पौधे भी लगा सकते हैं। पुराने टायर को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। फिर उस पर अपनी पसंद का पेंट कर लें। टायर के बीच में पौधे के लिए जगह बनाने के लिए उसमें मिट्टी डालें। फिर उसमें आप अलग-अलग प्रकार के फूलों के पौधे लगाएं। यह दिखने में बहुत सुंदर लगता है और यह आपके गार्डन में चार चांद लगा देगा।
पुरानी बोतल का करें इस्तेमाल

पुरानी बोतल का इस्तेमाल आप गार्डन में पौधों को उगाने में कर सकते हैं। यह एक आकर्षक और आसान उपाय हो सकता है। यह गार्डन को हरा-भरा और सुंदर बनाने में मदद करेगा। पुरानी बोतल जैसे प्लास्टिक, कांच या फिर वाइन की बोतल में थोड़ी सी मिट्टी डालें और उसमें पौधे को लगाएं। बोतल को और आकर्षक बनाने के लिए आप उसमें तरह-तरह की डिजाइन बना सकते हैं। बोतल में पौधा लगाने के बाद आप उसे गार्डन में या तो दीवार के सहारे लगा सकते हैं या फिर अलग अलग जगहों पर ईट रखकर उसके ऊपर बोतल को सजा सकती हैं।
पत्थरों पर बनाएं आकृति

पत्थरों का उपयोग अपने गार्डन को सजाने और आकर्षक बनाने के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक उपाय हो सकता है। घर के गार्डन में जहां-जहां भी पत्थर है। उन पत्थरों पर पेंट करके उन्हें अलग-अलग डिजाइन देकर सजा सकते हैं।
हैंगिंग प्लांट की मदद से सजाएं गार्डन

घर की बालकनी या फिर गार्डन में हैंगिंग प्लांट्स अलग ही लुक देते हैं। आप इसमें खास तरह के रंग बिरंगे फूलों को लगा सकते हैं। यह गार्डन की रौनक बढ़ा देता है। लेकिन हैंगिंग प्लांट्स के लिए ऊंचाई बहुत मायने रहती है। यदि आप अधिक ऊंचाई में इन्हें लगा देते हैं तो इनकी सही से देखभाल नहीं हो पाती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि हैंगिंग प्लांट्स को इतनी ही ऊंचाई पर लटकाए जहां पर आप आसानी से इनकी जांच कर सकें और जरूरत पड़ने पर पानी दे सकें।
