Hindi kids story aesop ki kahni

Hindi kids story: एक था मुर्गा । वह रोज सुबह उठकर कुकहूँ-कूँ बोलता और घरवालों को जगाया करता था। बदले में मालिक उसके खाने-पीने का इंतजाम करता था । एक दिन की बात है, मुर्गा सुबह – सुबह उठकर दाने खा रहा था कि तभी उसने दानों के ढेर में कोई चमकती हुई चीज देखी। मुर्गे ने कुछ पास लाकर उसे देखा । उसकी चमक देखकर वह समझ गया कि यह जरूर कोई बेशकीमती गहना है, जो गलती से मेरे भोजन के लिए रखे गए दानों में आकर मिल गया है।

मुर्गा समझदार था। कुछ देर तक बड़े गौर से वह उस चम चम करते उसे सोने के गहने को देखता रहा। फिर उसने मन-ही-मन कहा, “ ओ जगमग करते सुनहरे गहने, मैं जानता हूँ कि तुम बहुत बेशकीमती हो और तुम्हें पाने के लिए लोग तरसते हैं। हो सकता है, तुम्हारी कीमत बहुत ज्यादा हो, पर मुझे तो ऐसे लाखों गहनों के बजाय मुट्ठी-दो मुट्ठी दाने ज्यादा मिल जाएँ, तो वे कहीं ज्यादा मूल्यवान लगेंगे । ”

सीखः जो वस्तु एक के लिए अनमोल है, वह दूसरे के लिए बेकार भी हो सकती है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…