मेरी जेठानी बहुत ज्यादा और बहुत कड़वा बोलती हैं। जेठ जी बेचारे जब उनको समझा-समझा कर हार गए तो अंत में उन्होंने, उन्हें कुछ भी कहना छोड़ दिया। भाभी ने अपने मेडिकल टेस्ट कराए तो उनको डायबिटीज होने का पता चला। उनका ब्लड शुगर बहुत बढ़ा हुआ था। शाम को भाभी ने रुआंसी आवाज में जेठ जी को बताया कि उनका ब्लड शुगर बहुत बढ़ा हुआ आया है। तब जेठ जी बोले, ‘सारी मिठास लगता है, अंदर ही अंदर घुटती रहती है, इसीलिए डायबिटीज हो गई है। मुंह पर मिठास लाओ और अंदर की कड़वाहट अंदर ही रहने दो, फिर देखो डायबिटीज कैसे भागती है। यह सुन भाभी शर्म से लाल हो गईं।
ये भी पढ़ें
