‘‘मेरी सहेली ने शिशु की धड़कन 10वें सप्ताह में सुनी थी। मैं उससे एक सप्ताह आगे हूं लेकिन अब भी डॉक्टर शिशु की धड़कन नहीं सुन सके।”

किसी भी भावी माता-पिता के लिए नन्हे शिशु के दिल की धड़कन मधुर संगीत से कम नहीं होती। चाहे आप इसे पहले अल्ट्रासाउंड में देख चुकी हैं लेकिन डॉक्टर के ऑफिस में डॉपलर की मदद से सुनने का अपना ही आनंद है। हालांकि 10 से 12 सप्ताह के बीच डॉपलर की मदद से शिशु के दिल की धड़कन सुनी जा सकती है लेकिन सभी माता-पिता को यह मौका इतनी जल्दी नहीं मिल पाता। कई बार शिशु या प्लेसेंटा की स्थिति की वजह से यह संभव नहीं होता। या फिर आपके पेट पर वसा की कई परतें जमा होती हैं। ड्यू डेट का गलत अनुमान भी इसकी एक वजह हो सकती है।14वें सप्ताह तक निश्चित रूप से आप शिशु के दिल की धड़कन सुन पाएंगी। यदि आप इतना भी रुकने को तैयार नहीं तो डॉक्टर उसे अल्ट्रासाउंड पर दिखा देंगे।

जब भी शिशु के दिल की धड़कन सुनें,तो थोड़ा ध्यान दें। आपकी औसत हृदय दर प्रति मिनट 100 बार होती है। शिशु की उत्तम दर गर्भावस्था के आरंभ में 110 से 160 प्रति मिनट, मध्यकाल में 120 से 160 बार प्रति मिनट होगी। हर शिशु के दिल की धड़कन अलग-अलग हो सकती है। इसकी किसी दूसरे शिशु से तुलना न करें।18 से 20 सप्ताह के बाद आप इस धड़कन को डॉपलर के बिना रेगुलर स्टेथोस्कोप की मदद से भी सुन सकती हैं।

लड़का या लड़की

पुरानी दाइयों व कुछ डॉक्टरों का मानना है कि हृदय गति से शिशु के लिंग का अंदाजा हो सकता है। 140 से अधिक हृदयगति होने पर लड़की या 140 से कम होने पर लड़का हो सकता है। इसे मौज-मस्ती के हिसाब से तो सच मान सकते हैं लेकिन इसके हिसाब से नर्सरी के रंगों का चुनाव न करें।

एट-होम डॉपलर

आप भी एक प्रीनैटल हार्ट लिसनर लेना चाहती हैं। इससे आप घर बैठे शिशु के दिल की धड़कन सुन सकते हैं। ये उपकरण सुरक्षित तो हैं पर इतने संवेदनशील नहीं होते और पांचवें महीने तक शिशु के दिल की धड़कन नहीं सुना सकते। अगर उससे पहले इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपके हाथ निराशा ही आएगी। यदि शिशु सही स्थिति में न हो तो भी आपके दिल की धड़कन सुनने में दिक्कत आ सकती है। याद रखें, उपकरण जितना बढ़िया होगा, नतीजे भी उतने ही अच्छे आएंगे।

ये भी पढ़ें – 

अल्ट्रासाउंड से पता चलती है ट्विन्स प्रेगनेंसी

बेबी बम्प जल्दी नज़र आने लगे तो घबराएं नहीँ

गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित रूप से वजन कम करें

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।