जब आप पहली तिमाही के आखिरी महीने में कदम रखेंगी तो गर्भावस्था के कई प्रारंभिक लक्षण पहले से कहीं तेज हो जाएंगे। तब यह कहना मुश्किल होगा कि आप पहली तिमाही की थकान से निढाल हैं या पिछली रात आपको तीन बार बाथरूम जाने के लिए उठना पड़ा, उसकी थकान है। यदि हिम्मत है तो सिर उठाकर बात करें। अच्छे दिन आने ही वाले हैं। यदि मॉर्निंग सिकनेस ने हालत खराब कर दी है तो वह सब काफी हद तक संभलने वाला है। ऊर्जा का स्तर ऊंचा होगा और बाथरूम के चक्कर भी कुछ घट जाएंगे। इस माह की जांच में आप शिशु के दिल की धड़कन भी सुन पाएंगी, तब आपको वे सब तकलीफदेह लक्षण भी इतने दुःखदायी नहीं लगेंगे।

इस माह आपके शिशु का विकास 

9 वां सप्ताह :- अब आपके शिशु की लंबाई1” यानी एक मध्यम हरे जैतून के बराबर हो गई है। उसका सिर काफी हद तक शिशु की तरह विकसित हो रहा है। इस सप्ताह छोटी मांसपेशियां बन रही हैं ताकि वह अपने हाथ-पांव हिला सके।करीब एक माह बाद आपको भी उसके मुक्के और लातें पता चलेंगे। फिलहाल आपको कुछ सुनाई नहीं देने वाला। हां, आप डॉपलर उपकरण से उसके दिल की धड़कन सुन सकती हैं। जिसे सुनकर आपके दिल की धड़कन तेज हो सकती है।

10 वां सप्ताह :- करीब 1 1/2” लंबा, आपका शिशु दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उसकी हड्डियां, कार्टीलेज, घुटने व टखने बन रहे हैं। उनके हाथ की कोहनियां भी अभी से काम करने लगी हैं। मसूड़ों में बेबी के दांत उगने शुरू हो गए हैं। पेट में पाचक रस बन रहे हैं, किडनी मूत्र बना रही है।अगर आपका शिशु एक लड़का है तो उसके वृषण टेस्टॉस्टीरॉन बना रहे हैं (चाहे जो भी, लड़के तो लड़के ही रहेंगे)

11 वां सप्ताह :- अब आपका शिशु 2” से लंबा है और उसका वजन एक तिहाई औंस है।उसका शरीर लंबा हो रहा है। सिर पर बाल और हाथों-पैरों में नाखून के पोर उगने की तैयारी चल रही है ( अगले कुछ महीनों में नाखून बनेंगे)।चाहे आप अल्ट्रासाउंड से उसका लिंग पता न कर सकें लेकिन अगर वह लड़की है तो उसकी ओवरी बननी शुरू हो चुकी है। अब तो उसमें सारी मानवीय विशेषताएं आ चुकी हैं। शरीर के अगले हिस्से में हाथ-पांव हैं,कान अपनी आखिरी अवस्था में तैयार होने को है।नाक के दोनों ओर नथुने तैयार हो रहे हैं। मुंह में जीभ और तालू है और निप्पल दिखने लगे हैं।

12 वां सप्ताह :- शिशु का आकार पिछले तीन सप्ताह से दुगना हो गया है। अब उसका वजन करीब 1 1/2 औंस और लंबाई 2 1/2”हो गई है। उसका शरीर सभी अंगों के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हालांकि उसके सभी तंत्र पूरी तरह बन चुके हैं पर फिर भी अभी काफी काम बाकी है। पाचन तंत्र ने संकुचन का अभ्यास शुरू कर दिया है ताकि वह खाने लायक बन सके। बोन मैरो सफेद रक्त कोशिकाएं बना रहा है ताकि शिशु आसपास के सभी कीटाणुओं से लड़ सके। ब्रेन में पिटयूरी ग्लैंड हार्मोन बनने लगा है ताकि एक दिन आपका शिशु अपने शिशु तैयार कर सके।

13 वां सप्ताह :- पहली तिमाही जन्म होने को है। इस समय शिशु का आकार करीब 3” लंबे आडू जितना है। अब इसका सिर उसकी लंबाई का तकरीबन आधा है लेकिन बहुत जल्दी सिर अनुपात में आ जाएगा। तब तक शिशु की आंतें (जो अब तक अंब लिंकल कॉड में थीं) पेट में सही जगह बनाने जा रही हैं। इस सप्ताह उसके वोकल कॉड भी बन जाएंगे यानी (वह रोने की तैयारी कर रहा है…..)

ये भी पढ़ें –

पहला महीना – लगभग 1 से 4 सप्ताह में शिशु का विकास

दूसरा महीना- लगभग 5 से 8 सप्ताह में शिशु का विकास

जानें प्रेगनेंसी टाइमटेबल के बारे में

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।