स्टेप 1- इसके लिए सभी बालों में सॉफ्ट वैक्स लगाएं और हेयर ब्रश करें।
स्टेप 2- उसके बाद आगे की तरफ ईयर टू ईयर पाॄटग करें। पीछे के बालों को 6
सेक्शन में बांट लें।
स्टेप 3- अब सभी बालों में मोटे टॉन्ग रॉड से बड़े-बड़े कर्ल बनाएं। इसी तरह सभी
बालों में कर्ल करेंl
स्टेप 4- जब रोल ठंडे हो जाएं तब बॉबी पिन की सहायता से दोनों तरफ हर रोल को सेट करते जाएं, पूरे सिर के बालों को सुंदर तरीके से सेट करें, फिर आगे के बालों को भी इसी तरह से सेट करें।
ये भी पढ़ें
