स्टेप 1- इस हेयर स्टाइल के लिए माथे के दोनों तरफ और सिर के पीछे और आगे के बालों को अलग कर लें। बाकी के बालों की पोनी टेल बना लें।
स्टेप 2- पोनीटेल को 6 भागों में बांट लें और बड़े टॉन्ग से बालों में कर्ल बनाएं। सामने के बालों में भी टॉन्ग कर्ल बनाएं और बालों में लहर दें।
स्टेप 3- फिर एक सेक्शन को दूसरे सेक्शन पर घुमाते जाएं, इसको बायें से दायें की ओर घुमाकर लपेटें, आखिर तक यूं ही करें। हल्के हाथों से गोल घुमाते हुए बाल लपेटें। सुंदर सा कर्ल जूड़ा बनता जाएगा। अंत में उसको अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार हेयर एक्सेसरीज से सजाएं।
रेनू माहेश्वरी, ब्यूटी एक्सपर्ट , फोटो- अज़वा ज्वेलर्स कलेक्शन
ये भी पढ़ें-
फ्रेंच विद टेल जूड़ा बनाने के ईज़ी स्टेप्स
टॉन्ग कर्ल जूड़ा बनाने के ईज़ी स्टेप्स
फिंगर वेवनेक जूड़ा बनाने के ईज़ी स्टेप्स
35 प्लस लेडीज यंग लुक के लिए फॉलो करें इस तरह का स्टाइल और मेकअप
